DU Admissions 2025: डीयू में खाली सीटों पर एडमिशन पाने का मौका, आज जारी होगी दूसरे राउंड की लिस्ट
DU Admissions 2025 दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरी सीट आवंटन सूची आज जारी होगी। छात्र 28 जुलाई को शाम 5 बजे तक अपने डैशबोर्ड पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। डीयू की वेबसाइट पर सीयूईटी कटऑफ भी जारी किया जाएगा। पहले राउंड में 62565 छात्रों ने दाखिला लिया था जबकि कई ने अपग्रेड का विकल्प चुना था। कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में अंडरग्रेजुएट (यूजी) कोर्सेज में दाखिले के लिए आज सोमवार को दूसरे राउंड की सीट एलाटमेंट सूची जारी होगी। स्टूडेंट्स के डैशबोर्ड पर 28 जुलाई शाम पांच बजे तक इसकी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
साथ ही विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सीयूईटी आधारित कटऑफ भी जारी करेगा, जिससे यह पता चलेगा कि किस न्यूनतम स्कोर पर किस कोर्स में दाखिला मिलेगा।
खाली सीटों को भरने का अवसर
डीयू के पहले राउंड में लगभग 93 हजार सीटें अलाट की गईं थीं, लेकिन केवल 62,565 छात्रों ने दाखिला प्रक्रिया पूरी की। इनमें से 43,741 छात्रों ने अपग्रेड का विकल्प चुना यानी वे दूसरे राउंड में किसी और कॉलेज या कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं।
विश्वविद्यालय ने इन छात्रों को अपनी कॉलेज और कोर्स प्राथमिकताएं बदलने का अवसर भी दिया था। अब दूसरे राउंड में ऐसे छात्रों को उन कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है, जहां सीटें कम बची हैं।
वहीं, 16,126 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने अपने मौजूदा कॉलेज और कोर्स से संतुष्ट होकर सीट फ्रीज कर दी है। इनका दाखिला पक्का हो चुका है और वे आगे कोई बदलाव नहीं करेंगे।
दूसरे राउंड में सीट अलाटमेंट के बाद छात्रों को 28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी। इसके बाद 31 जुलाई तक कॉलेज दस्तावेजों की जांच कर दाखिला देंगे। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त है।
एक अगस्त से शुरू होंगी कक्षाएं
डीयू प्रशासन के अनुसार 1 अगस्त से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए कॉलेजों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे राउंड की सीट एलाटमेंट के साथ न केवल खाली सीटें भरी जाएंगी, बल्कि कई छात्रों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स पाने का भी मौका मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।