Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ABVP ने कर दिया बड़ा एलान, भूख हड़ताल में कौन-कौन शामिल? ये है प्रमुख मांग

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) ने विश्वविद्यालय में छात्र हितों की अनदेखी के विरोध में भूख हड़ताल शुरू की है। अभाविप ने पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग की है। 21 जुलाई को छात्र अधिकार मार्च निकाला गया था जिसमें पीजी पाठ्यक्रमों में एक कोर्स एक फीस और हॉस्टल आवंटन प्रणाली की स्थापना जैसी मांगें शामिल थीं।

    Hero Image
    अनिश्चितकालीन धरने के बाद छात्र संघ ने भूख हड़ताल का एलान किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय में छात्र हितों से जुड़ी मांगों की लगातार अनदेखी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और उसके नेतृत्व वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) ने सोमवार से भूख हड़ताल का एलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि यह संघर्ष केवल मांगों का नहीं बल्कि विश्वविद्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का प्रयास है। उपाध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि प्रशासन की लगातार उपेक्षा के चलते यह कदम उठाना पड़ा है। जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

    वहीं, भूख हड़ताल में डूसू के उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सचिव मित्र विंदा करनवाल, यश डबास, आर्यन मान, गोविंद तंवर, प्रबल प्रताप सिंह, नितिन तंवर, रोहित डेढ़ा, दीपिका झा, लक्ष्य राज सिंह और वंतिका सिंह शामिल रहें।

    ज्ञात हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र अधिकार एवं छात्रों की मूलभूत सुविधाओं में कमी को लेकर अभाविप ने 21 जुलाई को ''''छात्र अधिकार मार्च'''' निकाला था। अभाविप ने इस मार्च के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष पीजी पाठ्यक्रमों में एक कोर्स एक फीस, केंद्रीकृत हॉस्टल आवंटन प्रणाली की स्थापना, दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में आंतरिक शिकायत समिति का गठन और उसका सक्रिय संचालन तथा कालेजों में मनमानी फीस वृद्धि को वापस जैसी प्रमुख मांग को रखा था।