दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर गोबर कांड, अब डूसू अध्यक्ष के कार्यालय में लगे बोर्ड पर लिखे नाम पर पोता गया गोबर
दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी रिषभ चौधरी ने छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय में गोबर फेंका। रिषभ ने रौनक पर अध्यक्ष पद की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया। रौनक ने इसे एबीवीपी की बौखलाहट बताया और पुलिस में शिकायत करने की बात कही।

जागरण संवाददता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में फिर से गोबर कांड सामने आया है। अब डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय में लगे बोर्ड में पर लिखे नाम पर गोबर पोत दिया गया। वहां गोबर फेंका भी गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से अध्यक्ष पद प्रत्याशी रहे रिषभ चौधरी ने छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय में गोबर पोता।
उन्होंने रौनक खत्री को अध्यक्ष पद की मर्यादा खराब करने वाला बताया है। कहा कि सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया है। उधर, रौनक खत्री ने इसकी आलोचना की है और पुलिस से शिकायत करने की बात कही है।
पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें रिषभ चौधरी डूसू अध्यक्ष के कार्यालय में गोबर लगाते और फेंकते नजर आ रहे हैं।
रिषभ चौधरी ने कहा, रौनक खत्री कर रहे प्राेफेसरों से खराब व्यवहार
वह कह रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन को आगाह किया था कि रौनक खत्री के खिलाफ कार्रवाई करें नहीं तो वह कुछ करेंगे। रिषभ कहते दिख रहे हैं कि रौनक प्रोफेसरों से बदतमीजी करते हैं।
उन्होंने कहा कि रौनक खत्री ने काॅलेज की प्राचार्या के कार्यालय में गोबर फेंका था और इसलिए वह उनके कार्यालय में गोबर फेंकने आए हैं।
रिषभ चौधरी ने कहा, रौनक खत्री डूसू अध्यक्ष पद को जिस तरह से मीडिया और देश में रख रहे हैँ। उससे पूरे डूसू की साख खराब हो रही है।
खत्री गोबर फेंक सकते हैं तो हम भी वैसे ही विरोध कर सकते हैं: चौधरी
चौधरी ने कहा, लक्ष्मीबाई काॅलेज की प्राचार्या के शोध का विरोध करने के लिए रौनक ने उनके कार्यालय में गोबर फेंका था। हम उसे दिखाना चाहते हैं कि गोबर फेंककर हम भी विरोध कर सकते हैं।
रौनक पूरे विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ कर रहे हैं। यह सही नहीं है। उन्होंने कहा, वह वर्तमान में एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं।
बौखलाई हुई है एबीवीपी, पुलिस से करेंगे शिकायत: खत्री
पूरे मामले में रौनक खत्री ने कहा है कि एबीवीपी बौखलाई हुई है। हमारे कार्य से भय खाकर उल्टे सीधे काम कर रही है। इसकी शिकायत हम पुलिस में करेंगे।
बता दें कि पिछले दिनों लक्ष्मीबाई कालेज की प्राचार्या प्रो. प्रत्यूष वत्सला ने शोध का हवाला देते हुए कक्षा ठंडी रखने के लिए गोबर पोत दिया था।
इसका विरोध करने के लिए अगले दिन रौनक खत्री ने प्राचार्या के कार्यालय में जाकर गोबर फेंक दिया था।
राहुल गांधी के दौरे के बाद बढ़ा टकराव
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के छात्रों से बातचीत करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आए थे।
विश्वविद्यालय प्राॅक्टर कार्यालय के अनुसार, यह दौरा बिना पूर्व अनुमति के किया गया और इससे छात्र प्रशासन के कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई।
डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल ने कहा, राहुल गांधी के दौरे के दौरान छात्राओं को अंदर बंद कर दिया गया। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। अब रिषभ चौधरी के कदम को भी इससे जोड़कर ही देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: DU के इस कॉलेज में दिव्यांगों को मिलेगा फ्री खाना, दो बार खाने के लिए करना होगा ये काम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।