Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब स्पॉट एडमिशन के जरिये दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका, जानें इसके तहत कब से शुरू होंगे स्नातक में दाखिले

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 10:48 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में खाली सीटों को भरने के लिए 25 अगस्त से स्पॉट एडमिशन राउंड शुरू करेगा। यह राउंड उन छात्रों के लिए है जिन्हें पहले दाखिला नहीं मिला है। विश्वविद्यालय कोर्स और कॉलेज के अनुसार खाली सीटों की सूची जारी करेगा। छात्रों को सीट स्वीकार करना अनिवार्य होगा। ईसीए स्पोर्ट्स और वार्ड कोटा के लिए दूसरा राउंड भी होगा।

    Hero Image
    डीयू ने प्रवेश से चूके छात्रों के लिए की स्पॉट राउंड की घोषणा।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक कार्यक्रमों में तीन राउंड की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कई सीटें खाली रह गई हैं।

    इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय अब स्पाॅट एडमिशन राउंड आयोजित करेगा। दाखिले का पहला स्पाॅट राउंड 25 अगस्त शाम पांच बजे से शुरू होगा।

    डीयू की डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार, यह राउंड सिर्फ उन छात्रों के लिए होगा जिन्हें 24 अगस्त तक कहीं दाखिला नहीं मिल सका है। पहले से दाखिला पा चुके छात्रों का डैशबोर्ड फ्रीज मोड पर चला जाएगा और वे अपना दाखिला न तो रद्द कर पाएंगे और न ही अपग्रेड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 अगस्त शाम पांच बजे विश्वविद्यालय कोर्स और काॅलेजवार खाली सीटों की सूची जारी करेगा। इसके आधार पर छात्र 25 अगस्त से 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक अपने डैशबोर्ड के जरिये आवेदन कर सकेंगे। सीट आवंटन 28 अगस्त शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

    छात्र को सीट को स्वीकार करना अनिवार्य होगा, अन्यथा वह कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (यूजी 2025) से बाहर हो जाएगा। स्वीकृति की अंतिम तारीख 29 अगस्त शाम 4:59 बजे है। फीस भुगतान 30 अगस्त तक किया जा सकेगा।

    स्पाॅट राउंड-एक में आवंटित सीट अंतिम होगी और आगे किसी भी राउंड में उसका अपग्रेडेशन संभव नहीं होगा। छात्रों को केवल उन्हीं कार्यक्रम-और- काॅलेज संयोजनों का चयन करने की अनुमति होगी, जहां श्रेणीवार सीटें खाली होंगी।

    ईसीए, स्पोर्ट्स और वार्ड कोटा का दूसरा राउंड भी घोषित

    विश्वविद्यालय ने साथ ही ईसीए (एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी), स्पोर्ट्स और वार्ड कोटा के दूसरे राउंड का कार्यक्रम भी घोषित किया है। इस श्रेणी में सीट आवंटन 22 अगस्त से शुरू होगा।

    छात्रों को आवंटित सीट 22 अगस्त शाम पांच बजे से 23 अगस्त शाम 4:59 बजे तक स्वीकार करनी होगी। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 24 अगस्त शाम 4:59 बजे तय की गई है।

    यह भी पढ़ें- दो वर्षीय LLM कोर्स में दाखिले लिए लगी शर्त के खिलाफ याचिका दायर, DU और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस