Delhi University ने खोला एकलव्य भवन, 1500 छात्रों को मिलेगा ये सुविधा
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने ताहिरपुर में नया परिसर एकलव्य भवन खोला। 45 करोड़ रुपये से बने इस परिसर में स्मार्ट क्लासरूम कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। एसओएल के निदेशक ने बताया कि यह केंद्र पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए शिक्षा और कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के नए ताहिरपुर परिसर का मंगलवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ। पहले दिन इसमें एसओएल की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इसमें 350 छात्र शामिल हुए।
शिक्षकों ने सभी छात्रों को टीका लगाकर स्वागत किया। तीन साल से बन रहे इस भवन का नाम 'एकलव्य भवन' रखा गया है। इस परिसर को पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए एक बड़े शैक्षणिक केंद्र के रूप में विशेष रूप से विकसित किया गया है।
एकलव्य भवन की क्षमता 1500 छात्रों की
करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बना यह अत्याधुनिक भवन 1.5 एकड़ क्षेत्र में फैला है और इसमें कुल सात मंजिल हैं। एकलव्य भवन की क्षमता 1500 छात्रों की है और यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। छात्रों के लिए एयर कंडीशनर लगाए गए हैं।
परिसर में स्मार्ट क्लासरूम, 500 कंप्यूटर की क्षमता वाली कंप्यूटर लैब, मनोविज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं हैं। भवन को छात्रों की शैक्षिक जरूरतों और डिजिटल युग की मांगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
एसओएल निदेशक प्रो. पायल मागो ने कहा, यह केंद्र न केवल शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा बल्कि छात्रों को करियर और कौशल विकास के नए अवसर भी प्रदान करेगा। पूर्वी दिल्ली के छात्रों को अब विश्वविद्यालय स्तर की सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
ग्रीन कैंपस में छात्रों को ऑडियो-विजुअल लैब, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और कक्षाओं की सुविधा मिलेगी। एसओएल में 1.20 लाख से अधिक छात्र नामांकित हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi Medical Council पर संकट, भंग होने की कगार पर कार्यकारी समिति, रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर विवाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।