Delhi University: पीजी और बीटेक काेर्सों में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू, पहले ही दिन 9,226 से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
डीयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी और बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13600 पीजी सीटों और 360 बीटेक सीटों के लिए पहले दिन 9226 पंजीकरण हुए । अंतिम तिथि 6 जून 2025 है। हालांकि इंटीग्रेटेड लाॅ प्रोग्राम में प्रवेश अब तक शुरू नहीं हुुआ।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) और बीटेक कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
डीयू ने इस बार करीब 13,600 पीजी सीटों और 360 बीटेक सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू शुक्रवार देर रात से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी। पहले ही दिन में 9,226 से ज्यादा पंजीकरण दर्ज किए गए।
बीटेक कोर्सों में प्रवेश जेईई मेन्स की रैंकिंग के अधार पर होगा
डीयू प्रशासन के अनुसार इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और सीटों का आवंटन कामन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत किया जाएगा।
स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिला सीयूईटी पीजी स्कोर के आधार पर होगा, वहीं बीटेक कोर्सों में प्रवेश जेईई मेन्स की कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के तहत किया जाएगा।
पीजी और बीटेक कोर्स के लिए अलग-अलग पोर्टल
डीयू ने पीजी कोर्सों के लिए विशेष पोर्टल लाॅन्च (https://pgadmission.uod.ac.in) किया है, जबकि बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए अलग लिंक से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि छह जून 2025 निर्धारित की गई है।
पंजीकरण शुल्क और प्राथमिकता का महत्व
डीयू प्रशासन ने उम्मीदवारों को पंजीकरण से पहले इंफाॅरमेशन बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को प्रति प्रोग्राम 250 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग को 100 रूपये शुल्क देना होगा।
वहीं, खेल कोटे के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा। डीयू ने स्पष्ट किया कि सीट आवंटन प्राथमिकता सूची के आधार पर होगा, इसलिए अभ्यर्थी अधिकतम विकल्प भरें ताकि दाखिले की संभावना बनी रहे।
इंटीग्रेटेड लाॅ प्रोग्राम की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं
डीयू के बहुप्रतीक्षित पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड लाॅ प्रोग्राम (बीए एलएलबी व बीबीए एलएलबी) के लिए अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Delhi University: शिक्षकों की पदोन्नति और नियुक्तियों सरल बनाने के लिए एक समान वरिष्ठता नीति होगी लागू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।