DU NCWEB में अतिथि शिक्षक की भर्ती इस दिन से शुरू, यहां क्लिक कर करें आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सत्र 2025-26 के लिए नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) में अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू की है। 26 स्नातक और एक स्नातकोत्तर केंद्रों पर नियुक्ति होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। यह कार्यक्रम उन महिलाओं के लिए शिक्षा का एक बेहतरीन माध्यम है जो नियमित कॉलेज नहीं जा पाती हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने महिला उच्च शिक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीवेब) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह मौका देशभर के शिक्षकों, खासकर उन योग्य लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में रुचि रखते हैं।
इस बार एनसीवेब के अंतर्गत 26 स्नातक और एक स्नातकोत्तर शिक्षण केंद्रों में अतिथि संकाय के पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस पहल से न केवल शिक्षकों को अवसर मिलेगा, बल्कि हजारों छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून रात 11:59 बजे तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in या NCWEB की वेबसाइट www.ncweb.du.ac.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि एनसीवेब जैसे कार्यक्रम उन महिलाओं के लिए शिक्षा का एक बेहतरीन माध्यम हैं जो पारिवारिक या सामाजिक कारणों से नियमित कॉलेज नहीं जा पाती हैं। ऐसे में योग्य और संवेदनशील शिक्षकों की मौजूदगी इन छात्राओं के लिए प्रेरणा बन सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।