Delhi Fire: कतरन मार्केट में लगी भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें खाक; 12 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली के मंगोलपुरी में कतरन मार्केट में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा कपड़ों की दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग लगने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मंगोलपुरी स्थित कतरन मार्केट में मंगलवार की देर रात फुटपाथ पर अस्थाई रूप से बनी करीब 50 से अधिक कपड़ों की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी एक क्रेटा कार में भी आग लग गई।
लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी। दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 01:08 बजे मंगोलपुरी स्थित कतरन मार्केट में की दुकानों में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक दर्जनभर गाड़ियां रवाना की गई। घटनास्थल पर दमकलकर्मियों के पहुंचने पर पता चला कि एक कार में भी आग लगी हुई है।
आग अन्य दुकानों तक न फैले, तुरंत कार्रवाई की गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मार्केट में 200 से अधिक दुकानें है। अधिकतर दुकानें कपड़ों की है।
समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आने का खतरा था। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि दुकानों में रखे उनके लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए। देखते ही देखते उनके सामने ही वर्षों की कमाई जलकर राख हो गई। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।