Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU NCWEB में बीएम और बीकॉम के लिए दूसरी कटआफ जारी, अब भी नौ हजार सीटें हैं खाली

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:52 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने बीकॉम और बीए प्रोग्राम के लिए दूसरी कटऑफ सूची जारी की है। पहली कटऑफ के बाद भी नौ हजार सीटें खाली हैं। सामान्य श्रेणी की कटऑफ में बीकॉम के लिए दो से पांच प्रतिशत और बीए प्रोग्राम के लिए एक से तीन प्रतिशत की गिरावट आई है। दाखिले 5 अगस्त से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेंगे। तीसरी कटऑफ 11 अगस्त को जारी की जाएगी।

    Hero Image
    डीयू एनसीवेब की दूसरी कटऑफ जारी, अब भी नौ हजार सीटें खाली।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नाॅन- काॅलेजिएट वुमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने 26 काॅलेज सेंटरों पर बीकाॅम और बीए प्रोग्राम में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ सूची जारी कर दी है।

    पहली कटऑफ के बाद 15,210 में से करीब 6,500 सीटें भर चुकी हैं, लेकिन अब भी लगभग नौ हजार सीटें खाली हैं, जो पिछड़ी व अनुसूचित श्रेणियों से कम दाखिले की प्रवृत्ति को दर्शाती है।

    दूसरी कटऑफ के अनुसार, बीकाम में सामान्य श्रेणी की कटऑफ औसतन दो से पांच प्रतिशत तक और बीए प्रोग्राम में एक से तीन प्रतिशत तक घटी है।

    इस कटऑफ पर दाखिले की प्रक्रिया पांच अगस्त सुबह 10 बजे शुरू होगी और सात अगस्त रात 11:59 बजे तक चलेगी। फीस का भुगतान नौ अगस्त शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा।

    कई प्रमुख काॅलेजों में सामान्य श्रेणी की सीटें फुल

    मिरांडा हाउस, हंसराज काॅलेज, मैत्रेयी, दीन दयाल उपाध्याय काॅलेज और श्री गुरु गोबिंद सिंह काॅलेज ऑफ काॅमर्स जैसे प्रमुख संस्थानों में सामान्य श्रेणी के लिए बीकाॅम में दाखिले बंद हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बीकाॅम में सामान्य वर्ग की छात्राएं केशव महाविद्यालय (58 प्रतिशत), महाराजा अग्रसेन (56 प्रतिशत), एसपीएम (55 प्रतिशत), अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता व आर्यभट्ट काॅलेज (48 प्रतिशत) में दाखिला ले सकती हैं।

    ओबीसी के लिए खुली हैं विकल्प की राह

    ओबीसी वर्ग के लिए बीकाॅम में मिरांडा हाउस (75 प्रतिशत), हंसराज (74 प्रतिशत), श्री गुरु गोबिंद सिंह काॅलेज (61 प्रतिशत) और मैत्रेयी (56 प्रतिशत) में दाखिले संभव हैं। अन्य काॅलेजों में ओबीसी के लिए कटऑफ 45 से 53 प्रतिशत के बीच रही है।

    बीए प्रोग्राम में भी मिश्रित स्थिति

    बीए प्रोग्राम (इतिहास-पालिटिकल साइंस) में सामान्य श्रेणी के लिए मिरांडा हाउस, हंसराज, एसपीएम, डीडीयू, मैत्रेयी जैसे काॅलेजों में दाखिले बंद हो गए हैं। राजधानी कालेज (68 प्रतिशत) व माता सुंदरी (65 प्रतिशत) में अभी भी दाखिले संभव हैं।

    ओबीसी वर्ग की बात करें तो हंसराज (73 प्रतिशत) और मिरांडा हाउस (74 प्रतिशत) में दाखिला संभव है। वहीं भगिनी निवेदिता (43 प्रतिशत) और अदिति महाविद्यालय (46 प्रतिशत) में कम अंक वालों के लिए भी अवसर खुले हैं।

    खाली सीटों पर चिंता, सामाजिक भागीदारी की चुनौती

    एनसीवेब की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि अभी भी लगभग नौ हजार सीटें खाली हैं, खासकर ओबीसी व एसटी श्रेणियों में। यह हर साल की तरह इस बार भी बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। हम अपेक्षा करते हैं कि दूसरी कटऑफ में अधिक छात्राएं दाखिला लेंगी।

    तीसरी कटऑफ 11 अगस्त को

    दूसरी कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया के बाद तीसरी कटआफ 11 अगस्त को जारी की जाएगी। छात्राओं को दो दिनों का समय मिलेगा जिसमें वे दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में खुलेगा भारत का पहला ई-वेस्ट इको पार्क, नार्वे के रेवैक प्रोसेसिंग प्लांट का पर्यावरण मंत्री ने किया दौरा