DU के कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की चिंता बढ़ी, प्रशासन ने की ये मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कॉलेजों को कश्मीरी छात्रों का व्यक्तिगत डेटा जैसे आधार नंबर और दिल्ली में आवासीय पता एकत्र करने का निर्देश दिया है। डीयू प्रॉक्टर कार्यालय ने यह जानकारी छात्रों का रिकॉर्ड रखने के लिए मांगी है लेकिन इससे छात्रों में चिंता बढ़ गई है कि उनके डेटा का दुरुपयोग हो सकता है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपने विभागों और संबद्ध कॉलेजों को वहां पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों का व्यक्तिगत डाटा एकत्र करने को कहा है। डाटा में छात्रों के आधार नंबर और दिल्ली में उनके वर्तमान आवासीय पते की भी जानकारी मांगी गई है।
कश्मीरी छात्रों की चिंता बढ़ी
डीयू से संबद्ध कॉलेजों के अधिकारियों ने बताया कि डीयू प्रॉक्टर कार्यालय से इस संबंध में एक ईमेल जारी किया गया है, जिसमें छात्रों का डाटा एकत्र करने को कहा गया है। इस ईमेल ने कश्मीरी छात्रों में चिंता पैदा कर दी है, जिनमें से कई इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है।
डीयू अधिकारियों ने कहा कि प्रॉक्टर कार्यालय द्वारा छात्रों का सटीक रिकॉर्ड रखने के लिए यह जानकारी मांगी गई है। कश्मीरी छात्रों ने ईमेल के बारे में कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि डाटा का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। बिना किसी स्पष्ट कारण के आधार नंबर और पते की जानकारी एकत्र करने से उनकी चिंता और बढ़ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।