DU में ह्यूमैनिटीज के कोर्सेज में सबसे अधिक दाखिले, फिर बीकॉम ऑनर्स बना छात्र-छात्राओं की पसंद
दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार भी बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम कोर्स छात्रों के पसंदीदा बने हुए हैं। इस वर्ष 69 कॉलेजों की 71642 सीटों के लिए 3 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है। वरीयता भरने की प्रक्रिया जारी है और पहली सीट आवंटन सूची 19 जुलाई को जारी की जाएगी। लड़कियों ने लड़कों से अधिक आवेदन किए हैं और नॉर्थ कैंपस के कॉलेज छात्रों की पहली पसंद बने।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार भी बीकाॅम ऑनर्स और बीकाॅम कोर्स ने सबसे ज्यादा छात्रों को आकर्षित किया है।
डीयू की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीकाॅम ऑनर्स को लगभग 20 लाख छात्रों ने अपनी वरीयता में शामिल किया, जबकि बीकाॅम प्रोग्राम को भी 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने पसंद किया।
शीर्ष पांच कोर्सेज में इस बार कोई भी साइंस का कोर्स जगह नहीं बना पाया। टाॅप पांच में बीकाॅम ऑनर्स, बीकाॅम के साथ बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पाॅलिटिकल साइंस ऑनर्स और बीए इतिहास ऑनर्स शामिल हैं।
शिक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि बीकाॅम कोर्स रोजगार की दृष्टि से ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, वहीं सिविल सेवा की तैयारी के लिए छात्र आर्ट्स कोर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं।
डीयू में इस साल 69 काॅलेजों की 71, 642 सीटों के लिए इस बार 3,05,357 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इनमें से 2,39,890 छात्रों से काॅलेज व कोर्स की 1,68,36,462 वरीयताएं भरी हैं।
बीते साल डीयू को 2,45,273 छात्रों से 1,60,56,834 वरीयताएं मिली थीं। इस तरह से डीयू में दाखिले की डगर और भी कठिन होने जा रही है।
छात्र सिम्युलेटेड रैंक के आधार पर 16 जुलाई रात 11:59 बजे तक अपनी काॅलेज व कोर्स की अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव कर सकते हैं। डीयू पहली सीट आवंटन सूची 19 जुलाई को जारी करेगा।
लड़कियां रहीं आगे
डीयू में इस बार आवेदन करने वालों में लड़कियों का दबदबा साफ नजर आया। कुल तीन लाख पांच हजार से ज्यादा छात्रों ने साइन-अप किया।
जिसमें लड़कियों की संख्या एक लाख 27 हजार (53 फीसदी) रही, जबकि लड़कों की संख्या एक लाख 12 हजार रही। तीन ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी प्रवेश के लिए आवेदन किया है। अनाथ कोटे में 512 छात्रों ने और सिंगल गर्ल चाइल्ड में 7243 छात्राओं ने आवेदन किया है।
एक छात्र ने भरी 1414 वरीयताएं
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि एक छात्र ने डीयू के कुल 1549 कोर्स-काॅलेज विकल्पों में से 1414 विकल्प चुने। विशेषज्ञों के अनुसार, इतने विकल्प भरने से उसके दाखिले की संभावना निश्चित हो जाती है।
इस साल छात्रों ने औसतन 83 वरीयताएं भरीं, जबकि पिछले साल यह औसत सिर्फ 30-35 था। एकाएक इसमें काफी बढ़ोतरी हुई है।
काॅलेजों में नार्थ कैंपस की पहली पसंद
काॅलेज चयन में भी नार्थ कैंपस के काॅलेजों का जलवा कायम रहा। नाॅर्थ कैंपस के एसआरसीसी को सबसे ज्यादा 38,795 छात्रों ने चुना।
इसके बाद हिंदू काॅलेज को 31,901 ने, हंसराज काॅलेज को 15,902 ने, सेंट स्टीफेंस को 12,413 ने और मिरांडा हाउस को 11,403 ने अपनी पहली वरीयता में रखा है।
बीए प्रोग्राम में इतिहास-पाल साइंस शीर्ष पर
शीर्ष तीन बीए प्रोग्राम में सबसे ज्यादा बीए (इतिहास-पाॅलिटिकल साइंस) को सात लाख 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने पसंद किया।
इसके बाद बीए इकाेनमिक्स-पालिटिकल साइंस को 3.88 लाख ने और बीए अंग्रेजी-अर्थशास्त्र को 3.49 लाख छात्रों ने चुना है।
ह्यूमैनिटीज का जलवा
डीयू में इस साल 58.89 फीसदी छात्रों ने ह्यूमैनिटीज आधारित प्रोग्राम, 20.89 फीसदी ने काॅमर्स और सिर्फ 20.22 फीसदी ने साइंस आधारित प्रोग्राम को चुना। यह ट्रेंड दर्शाता है कि छात्रों की रुचि अब साइंस से ज्यादा आर्ट्स और कामर्स कोर्स की ओर बढ़ रही है।
प्रवेश की राह हुई कठिन
बीते साल की तुलना में इस बार छात्रों की संख्या, वरीयताओं और प्रतिस्पर्धा – तीनों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जहां 2.45 लाख छात्रों से 1.60 करोड़ वरीयताएं मिली थीं, वहीं इस साल 2.39 लाख छात्रों से 1.68 करोड़ वरीयताएं प्राप्त हुई हैं। इससे प्रवेश की राह छात्रों के लिए और मुश्किल हो गई है।
पसंदीदा कोर्स
- बीकाॅम ऑनर्स: 19,90,966 छात्रों ने चुना
- बीकाॅम: 15,26,403 छात्रों ने चुना
- बीए अंग्रेजी ऑनर्स: 12,23,388
- बीए राजनीति शास्त्र ऑनर्स: 9,96,868
- बीए इतिहास ऑनर्स: 7,72,029
कोर्स चयन में पहली वरीयता पाने वाले शीर्ष कोर्स
- बीकाॅम ऑनर्स – 48,336
- बीए ऑनर्स राजनीति शास्त्र – 15,295
- बीएससी ऑनर्स जूलाजी – 12,722
- बीटेक ऑनर्स मैथमैटिक्स एंड ह्यूमैनिटीज – 10,584
- बीकाॅम – 8,939
अतिरिक्त गतिविधियां और कोटा
- एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ईसीए): ट्रायल 18 जुलाई 2025 से शुरू होंगे।
- स्पोर्ट्स सुपरन्यूमेरेरी कोटा: ट्रायल 25 जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना।
- प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों, ईसीए, स्पोर्ट्स, और सीडब्ल्यू कोटा के लिए आवंटन तीसरे दौर से शुरू होगा।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने डैशबोर्ड, ईमेल, और प्रवेश वेबसाइट (https://admission.uod.ac.in) पर नवीनतम अपडेट और शेड्यूल की जांच करते रहें।
यह भी पढ़ें: दुनिया की बेहतरीन Student Friendly Cities में भारत के चार शहर, दिल्ली समेत इन शहरों ने बनाई जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।