DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी की 50 हजार सीटें छात्रों ने की लॉक, दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू
सीट आवंटित होने के बाद कालेजों में दस्तावेजों के सत्यापन और फीस भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन छात्रों ने पहले चरण में आवंटित सीटों को लाक कर लिया है उन छात्रों ने बृहस्पतिवार को कालेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विभिन्न कालेजों में कुल 70 हजार सीटों पर दाखिले के लिए बृहस्पतिवार दोपहर तक 50 हजार से अधिक छात्रों ने अपनी सीट लाक करके दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीयू ने 19 अक्टूबर को विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 80,164 उम्मीदवारों को पहली सूची में सीट आवंटित की थी। बुधवार तक 30 हजार छात्रों ने सीट लाक की थी। डीयू कुलसचिव द्वारा जारी शेड्यूल के आधार पर छात्र 21 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक आवंटित की गई सीट को लाक कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि डीयू में स्नातक की कुल 70 हजार सीटों पर एक लाख 75 हजार से अधिक छात्रों ने कुल 67 कालेजों में 79 पाठ्यक्रमों के आधार पर अपनी वरीयता के विकल्प भरे थे।
दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू
सीट आवंटित होने के बाद कालेजों में दस्तावेजों के सत्यापन और फीस भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन छात्रों ने पहले चरण में आवंटित सीटों को लाक कर लिया है उन छात्रों ने बृहस्पतिवार को कालेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया। सेंट स्टीफंस में सीट आवंटित होने वाले छात्रों ने बताया कि उन्होंने बुधवार को सीट लॉक कर ली थी। कालेज में बृहस्पतिवार को दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। जिन छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन हो गया उन्होंने फीस भर के दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। वहीं, अन्य छात्रों के पास 21 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक सीट लॉक करने का समय है। इसके बाद 22 अक्टूबर तक प्रमाण पत्रों की जांच होगी और छात्र 24 अक्टूबर तक फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।
95 हजार से अधिक छात्रों को दूसरी सूची का इंतजार
डीयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 1,75,000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिस पर डीयू ने पहली सूची जारी करते हुए लगभग 80 हजार छात्रों को सीट आवंटित की है। ऐसे में 95 हजार से अधिक छात्रों को दूसरी सूची का इंतजार है।
दूसरी सूची का इंतजार करें छात्र, सब्र रखें
डीयू के रजिस्ट्रार डा. विकास गुप्ता ने कहा कि कई छात्र ऐसे हैं जिन्हें पहली सूची में सीट आवंटित नहीं की गई है। ऐसे छात्र घबराए नहीं बल्कि दूसरी सूची का इंतजार करे। उन्होंने कहा कि पहली सूची के बाद अगर किसी कालेज में सीट खाली रह जाएगी तो डीयू दूसरी सूची जारी करेगा। इस सूची के आधार पर छात्र कालेजों में खाली सीटों पर दाखिला ले सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।