Delhi University: खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की जगह स्थायी नियुक्ति का निर्देश, अकादमिक परिषद की बैठक में नए पाठ्यक्रमों को भी मंजूरी
दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक में कुलपति योगेश सिंह ने कॉलेजों को स्थायी नियुक्ति का निर्देश दिया। यूजीसीएफ 2022 के तहत पाठ्यक्रमों को ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के काॅलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया हैं कि वह अतिथि शिक्षक रखने की बजाय खली पदों पर स्थायी नियुक्तियां करें।
डीयू अकादमिक परिषद (एसी) की 1022 वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने निर्देश दिया कि हर काॅलेज पदों को भरने के लिए साल में दो या कम से कम एक बार भर्ती के लिए विज्ञापन निकालें।
दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित काॅलेजों में भर्ती प्रक्रिया पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से चर्चा चल रही है। जल्द इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे।
फारसी, अरबी और उर्दू के पाठ अंग्रेजी में अनुवाद किए जाएंगे
साथ ही शैक्षणिक मामलों पर एसी की स्थायी समिति की बैठकों में की गईं सिफारिशों पर विचार करते हुए यूजीसीएफ 2022 के आधार पर विभिन्न संकाय के पाठ्यक्रमों को भी चर्चा के बाद स्वीकार कर लिया गया।
इसके साथ ही संबंधित विभागों के पाठ्यक्रम में शामिल फारसी, अरबी और उर्दू के पाठ का अंग्रेजी में अनुवाद करने के सुझाव को भी स्वीकृति दी गई।
SEC में शामिल किए जाएंगे रोबोटिक्स और ऑटाेमेशन
यूजीसीएफ 2022 पर आधारित कौशल संवर्धन पाठ्यक्रमों (SEC) की सूची में नए पाठ्यक्रमों के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स डोमेन में रोबोटिक्स व ऑटोमेशन तथा इंट्रोडक्शन टू आईओटी यूजिंग आर्डूइनों को शामिल करने को स्वीकृति प्रदान की गई है।
एडल्ट एजुकेशन विभाग में टूरिज्म मैनेजमेंट में एमए कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया।
शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से ओपन लर्निंग डेवलपमेंट सेंटर व ओपन लर्निंग कैंपस के अंतर्गत सीआईएसबीसी में फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इतालवी और पुर्तगाली में सर्टिफिकेट स्तर के पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
दूरस्थ और सतत शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए अनुमोदन के लिए अकादमिक परिषद को भेजने की भी सिफारिश की गई।
रामजस कॉलेज में जापानी भाषा में होगा एडवांस डिप्लोमा
सामाजिक विज्ञान संकाय की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से दूरस्थ और सतत शिक्षा विभाग, एसओएल के तहत चीनी, जापानी, कोरियाई भाषाओं में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा शुरू करेगा।
रामजस काॅलेज में जापानी भाषा में एक वर्षीय एडवांस डिप्लोमा (जेपी-3) शुरू को भी एसी ने स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
बीएलएड के संचालन पर एनसीटीई से की जाएगी चर्चा
दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब छह काॅलेजों में संचालित बीएलएड पाठ्यक्रम के सुचारू संचालन पर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। दो साल पहले शुरू किए गए आईटेप कार्यक्रम को बीएलएड के स्थान पर लाने की चर्चा थी। इसमें प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है।
एसी बैठक में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा, वह राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से चर्चा करेंगे। कोर्स को संचालन होते रहने पर बात करेंगे।
एसी सदस्य ने आपत्ति जताई थी कि बीएलएड यूजीसी से फंडेड कोर्स है और इसकी साख कालेजों में अच्छी है। जबकि आइटेप स्ववित्त पोषित है, इसलिए दोनों कोर्स का संचालन होते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Delhi News: अंबेडकर विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए शुरू की ई-रिक्शा सेवा, यहां देखें टाइमिंग और लोकेशन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।