Delhi News: अंबेडकर विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए शुरू की ई-रिक्शा सेवा, यहां देखें टाइमिंग और लोकेशन
डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए निशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। यह सेवा कश्मीरी गेट और करमपुरा परिसर से मेट्रो स्टेशनों तक शाम 5 स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली ने विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए एक नई ई-रिक्शा सेवा शुरू की है। इस पहल से छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सुविधा मिलेगी।
इस जगह से चलेंगी ई-रिक्शा
यह ई-रिक्शा सेवा कश्मीरी गेट और करमपुरा परिसर से क्रमश: कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन और कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन तक संचालित की जाएगी। छात्राएं शाम पांच बजे से सात बजे तक इस सेवा का नि:शुल्क लाभ उठा सकेंगी।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने कहा, "हम अपनी छात्राओं की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोपरि मानते हैं। यह ई-रिक्शा सेवा हमारी छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।"
यह कदम छात्राओं के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिबद्धता और सशक्तिकरण की सोच को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: दिल्ली के इन दो फेमस इलाकों में चला बुलडोजर, तोड़े गए अवैध निर्माण; जब्त की गई रेहड़ियां

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।