Bulldozer Action: दिल्ली के इन दो फेमस इलाकों में चला बुलडोजर, तोड़े गए अवैध निर्माण; जब्त की गई रेहड़ियां
दिल्ली नगर निगम ने नरेला और पीरागढ़ी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। पीरागढ़ी के नेशनल मार्केट में अवैध निर्माण तोड़े गए और रेहड़ियां जब्त की गईं। नरेला में सड़क किनारे बनी झुग्गियों को बुलडोजर से हटाया गया। निगम ने एक किलोमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। नगर निगम रोहिणी जोन ने शनिवार को पीरागढ़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए। निगम टीम ने नेशनल मार्केट में दुकानों के बाहर बनाए रैंप व पक्के निर्माण पर बुलडोजर व हथौड़े चलाए। निगम दस्ते ने फुटपाथ से रेहड़ी व स्टाल उठाकर जब्त कर लीं। लगभग ढाई घंटे चले अभियान में करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए।
उधर, नरेला में भी नगर निगम ने सड़क किनारे बनाई गई झुग्गियों को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया। नरेला नगर निगम ने भी पुरानी अनाज मंडी व अलीपुर में अतिक्रमण हटाए। सड़क किनारे बनी दर्जनों झुग्गियों को हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ कई बार नोक-झोंक हुई।
नेशनल मार्केट व आसपास बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया
रोहिणी नगर निगम जोन की टीम शनिवार मध्याह्न पीरागढ़ी क्षेत्र में पहुंची और यहां नेशनल मार्केट व आसपास बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। निगम की टीम ने लगभग 20 दुकानों के बाहर बनाए गए पक्के निर्माण को बुलडोलर व हथौड़ों के माध्यम से तोड़ा गया। इन दुकानदारों ने नाली के ऊपर पक्के फुटपाथ व रैंप बनाए लिये, इस कारण नाली की साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही थी।
एक किलोमीटर दायरे को अतिक्रमण मुक्त कर दिया
निगम टीम ने फुटपाथ व सड़क किनारे लगीं रेहड़ी और स्टाल जब्त किए। स्टाल हटाते समय लोगों ने हलका विरोध किया, लेकिन निगम के अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल मार्केट क्षेत्र में लगभग एक किलोमीटर दायरे को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया
नरेला और अलीपुर में भी नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नरेला की पुरानी अनाज मंडी के सामने रोड किनारे दर्जनों झुग्गियों को हटाया गया। अभियान की भनक के बाद लोग आनन-फानन में अपना सामान समेटते नजर आए। निगम ने बुलडोजर की मदद से झुग्गियों को गिरा दिया गया। झुग्गियों के अलावा निगम कर्मचारियों ने फुटपाथ पर लगाई गई रेहड़ी व स्टाल व अन्य सामान को जब्त भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।