Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सड़क पर रफ्तार भरती इलेक्ट्रिक डीटीसी बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बचीं कई जानें

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 08:28 PM (IST)

    नई दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई। चालक ने सूझबूझ से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की गाड़ियों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। वहीं लाल किले के पास एक चलती कार में भी आग लग गई। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    मजनू का टीला के पास डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में लगी आग। सुधि पाठक

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के मजनू का टीला इलाके में रविवार दोपहर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में अचानक आग लग गई। जैसे ही इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को सड़क किनारे रोक दिया। घटना के दौरान बस में कुछ सवारी बैठी थी, जिन्हें चालक ने तुरंत बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गए

    बस चालक और कंडक्टर ने पहले खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बात नहीं बनी तो मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही नजदीकी दमकल स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया था।

    करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। माना जा रहा है कि शाॅट सर्किट के बाद बस में आग लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दमकल विभाग के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2.43 बजे सूचना मिली कि मजनू का टीला के पास बस में आग लग गई है। खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार बस (रूट नंबर-188) बुराड़ी से कश्मीरी गेट की ओर जा रही थी।

    पुलिस मामले की जांच कर रही

    घटनास्थल पर मौजूद ड्राइवर ने बताया कि बस में अचानक से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद उन्होंने बस को एक किनारे खड़ी करके सबसे पहले सवारियों को उतारा। इधर वह दमकल को सूचना दे ही रहे थे, तभी बस में आग लग गई। घटना के समय बस में 15 से ऊपर सवारी बैठी हुई थीं, जिन्हें उन्होंने तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल अधिकारी के अनुसार घटना में बस पुरी जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    चलती कार में लगी आग

    रविवार तड़के करीब ढाई बजे कोतवाली थाना क्षेत्र में लाल किले के पीछे एक तेज रफ्तार वैगनआर कार में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- स्मार्ट फ्लड माॅनिटरिंग नेटवर्क: बाढ़ की चेतावनी मिलेगी रीयल-टाइम, सेंसर और एआई तकनीक से मिलेगी मदद