Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DTC ड्राइवर की कंडक्टर ने गोली मारकर की हत्या; सरेंडर करने थाने के लिए निकला, पहुंच गया बाल सुधार गृह

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:08 PM (IST)

    जानकारी के मुताबिक दोनों शनिवार की रात पल्ला इलाके में जीरो पुश्ता के पास एक वैन में बैठकर शराब पी रहे थे। तभी किसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि शराब के नशे में धुत योगेश ने मंजीत के सीने में गोली मार दी। जब मंजीत अचेत हो गया तो आरोपित किसी तरह वैन चलाते हुए अलीपुर थाने के पास बाल सुधारगृह पहुंचा।

    Hero Image
    डीटीसी बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, आरोपी थाने के बदले पहुंचा बाल सुधार गृह।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात कंडक्टर ने डीटीसी बस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। खुद को पुलिस के हवाले करने के लिए वैन में शव रखकर अलीपुर थाने के लिए निकला, लेकिन गफलत में थाने के बजाय बगल में बने बाल सुधार गृह पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां आरोपित ने कहा कि वह खुद को पुलिस के हवाले करना चाहता है। क्योंकि वह अपने दोस्त का हत्यारा है। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाने के पास से पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों अच्छे दोस्त थे।

    योगेश भी डीटीसी में कंडक्टर

    जानकारी के मुताबिक, "मोहम्मदपुर मजरी गांव में रहने वाला मंजीत डीटीसी में चालक था। इसी गांव में रहने वाला योगेश भी डीटीसी में कंडक्टर है। पीड़ित परिवार का कहना है कि दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी। हर काम में एक-दूसरे का साथ देते थे। उन दोनों के बीच कभी लड़ाई तक नहीं हुई। सब अच्छा चल रहा था। आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि मंजीत की हत्या कर दी। सभी इस वारदात के बाद से ही हैरान है, आखिर योगेश ने हत्या क्यों की।"

    वैन में बैठकर पी रहे शराब

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों शनिवार की रात पल्ला इलाके में जीरो पुश्ता के पास एक वैन में बैठकर शराब पी रहे थे। तभी किसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि शराब के नशे में धुत योगेश ने मंजीत के सीने में गोली मार दी। जब मंजीत अचेत हो गया तो आरोपित किसी तरह वैन चलाते हुए, अलीपुर थाने के पास बाल सुधार गृह पहुंचा।

    जहां मौजूद सुरक्षाकर्मी को योगेश ने बताया कि उसने वैन में पड़े शख्स को गोली मार दी है। उसे अब खुद को पुलिस के हवाले करना है। गार्ड वैन में शव और आरोपित के हाथ में पिस्टल देख काफी डर गया। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच के लिए टीम गठित की। मामले में पूछताछ जारी है।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Crime: झाड़ियों में लटकी थी लाश... पास जाकर देखा तो उड़े लोगों के होश; पुलिस भी हैरान