Delhi Crime: झाड़ियों में लटकी थी लाश... पास जाकर देखा तो उड़े लोगों के होश; पुलिस भी हैरान
दिल्ली में नरेला के रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक पेड़ से युवक की लाश लटकी मिली जिससे सनसनी फैल गई। शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में नरेला स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलने से दहशत फैल गई है। अभी यह पता नहीं चला है कि युवक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या हुई है।
बताया गया कि रविवार की सुबह एक शख्स का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। नरेला अनाज मंडी में आ रहे कर्मचारियों ने युवक का शव पेड़ से लटका देख, इसकी जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
लाश देखकर उड़े लोगों के होश
वहीं, मौके पर पहुंचे लोगों ने लाश को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस दौरान कोई हत्या तो कोई इसे आत्महत्या बता रहा था। इसके बाद किसी ने घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी।
मृतक के पास कोई कागजात नहीं मिले
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के पास से कोई शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं, जिससे की उसकी शिनाख्त हो सके।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, नरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों को से पूछताछ कर पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।
पेड़ से लटका मिला था युवक का शव
नरेला अनाज मंडी में काम करने वाले एक शख्त ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी पर आने के बाद बाथरूम के लिए अनाज मंडी के दीवार के पास गए, तभी देखा कि झाड़ी में एक पेड़ से युवक का शव लटक रहा है। पेड़ के एक टहनी में रस्सी से शव नीचे लटक रहा था। मृतक का पैर जमीन से छू रहा था।
हत्या या आत्महत्या दोनों पहुलओं पर जांच कर रही पुलिस
बताया कि तुरंत हम लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है। वहीं, हत्या व आत्महत्या समेत अन्य पहलुओं से भी पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- 'मैं अपने काम पर वोट मांग रही, कुछ लोग मेरे पिता को गाली दे रहे', बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी
पुलिस का कहना है कि अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Delhi: एक घंटे तक चलती रहीं ताबड़तोड़ गोलियां, केजरीवाल का अमित शाह पर अटैक; PM मोदी से कर डाली ये मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।