जन्माष्टमी के चलते DTC की बसों के रूट में हुआ बदलाव, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते लिया फैसला
जन्माष्टमी के मौके पर बृहस्पतिवार को दिल्ली के बिरला मंदिर व छतरपुर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए डीटीसी ने बसों के रूट में बदलाव किया गया है। मंदिर मार्ग व पेशवा रोड होकर चलने वाली बस सेवाओं के परिचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिरला मंदिर व छतरपुर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आयेंगे।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। जन्माष्टमी के मौके पर बृहस्पतिवार को बिरला मंदिर व छतरपुर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने मंदिर मार्ग व पेशवा रोड होकर चलने वाली बस सेवाओं के परिचालन में यातायात पुलिस के निर्देश पर कुछ बदलाव किए हैं। डीटीसी की मुख्य महाप्रबंधक (जनसंपर्क) दुर्गेश नंदिनी वार्ष्णेय ने बताया कि जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिरला मंदिर व छतरपुर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आयेंगे।
इन रूट की बसों में बदलाव
पैदल यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए मंदिर मार्ग व पेशवा रोड होकर चलने वाली बस रूट संख्या 803, 966, 990, 990ए, 990एक्स. आदि की सेवा लिंक रोड़ से गोल मार्किट के बीच मन्दिर मार्ग के स्थान पर पंचकुइयां रोड़ व राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर चलेंगी। रूट संख्या 521 व 522 की बसें कनाट सर्कल से करोल बाग मेट्रो स्टेशन के मध्य आते व जाते समय गोल मार्किट से पेशवा रोड़, मंदिर मार्ग के स्थान पर राम कृष्णा आश्रम मार्ग एवं पंचकुइयां रोड़ होकर आएंगी व जाएंगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के सफर का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 71 लाख से ज्यादा यात्राएं लोगों ने की
सरोजनी नगर डिपो की पांच अतिरिक्त बसें चलेंगी
रूट संख्या 160, 610, 610ए आदि की सेवाएं गोल मार्किट पहुंचकर भाई वीर सिंह मार्ग व आगे अपने निर्धारित वाया से चलेंगी। छतररपुर मंदिर के लिए सफदरजंग टर्मिनल से रूट संख्या 516 पर शाम की पारी में देर रात तक सरोजनी नगर डिपो की पांच अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।