Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: नशे में धुत शख्स ने ASI से की मारपीट, फाड़ी वर्दी; पति-पत्नी के झगड़े में बीचबचाव करने गई थी पुलिस

    By Gautam Kumar MishraEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 11:21 PM (IST)

    Delhi Police News पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ एक शख्स ने मारपीट की। इस दौरान पुलिसकर्मी की टैब भी शख्स ने तोड़ डाली। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपित पर प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    नशे में धुत शख्स ने ASI से की मारपीट, फाड़ी वर्दी; पति-पत्नी के झगड़े में बीचबचाव करने गई थी पुलिस

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में मारपीट की शिकायत पर पहुंची पुलिस के साथ एक शख्स ने मारपीट की। इस दौरान पुलिसकर्मी की टैब भी शख्स ने तोड़ डाली। पीड़ित पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपित पर प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी गई है। एएसआई सत्यवान उत्तम नगर थाने में एएसआई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जनवरी को गश्त के दौरान इनकी डयूटी प्रखर वाहन पर थी। इन्हें शिकायत मिली कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता द्वारा बताए पते पर ये पहुंचे। यहां इन्हें पता चला कि मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है।

    पीड़ित पक्ष से इन्हें पता चला कि शख्स अपनी पत्नी के साथ न सिर्फ मारपीट कर रहा है बल्कि घर में आग लगाने क धमकी भी दे रहा है। जो शख्स उनकी पत्नी को बचाने आ रहा है, उसके साथ भी यह बदतमीजी से पेश आ रहा है।

    एएसआई सत्यवान ने अपने साथ मौजूद कांस्टेबल की मदद से उस शख्स को काबू करने की कोशिश की तो उसने एएसआई के साथ भी बदतमीजी शुरू कर दी। वह हाथापाई करने लगा। एएसआई की वर्दी भी फाड़ दी। उनके हाथ में रखे टैब को नीचे गिराया और उसे तोड़ डाला।

    किसी तरह पुलिसकर्मी ने आरोपित को काबू किया। आरोपित का नाम मुनाजिर है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में पता चला कि उसने शराब पी हुई थी।