बारिश में भीगने की जिद कर रहा था बेटा, गुस्से में पिता ने सीने पर चाकू से वार कर उतार दिया मौत के घाट
पश्चिमी दिल्ली के सागरपुर में एक पिता ने नशे में अपने 10 वर्षीय बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी। बच्चे के बारिश में भीगने और बाहर जाने की जिद करने पर पिता ने पहले ईंट से वार किया और फिर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। सागरपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे के चाकू घाेपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर ली है, जिससे बेटे की हत्या हुई है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार 10 वर्ष का बच्चा अपने पिता व तीन भाई बहन के साथ सागरपुर इलाके में रहता था। इसका पिता ए राय पेंटर का काम करता है। मां का निधन हो चुका है। वहीं बहन घरेलू सहायिका है। रविवार को दिन में जब वर्षा हो रही थी, तब इसका पिता अपने एक दोस्त के साथ घर पहुंचे।
पहले ईट से किया वार, फिर चाकू से मार डाला
आरोप है कि इसका पिता नशे में था। जब वह घर पहुंचा, तब बच्चा वर्षा में भीग रहा था और उछलकूद कर रहा था। जिस पर पिता ने एतराज किया और उसे घर आने को कहा। लेकिन बच्चे ने इसे अनसुना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद बच्चे पर उसके पिता ने ईट से वार किया। उसे घर लाया। इसके बाद भी बच्चा बाहर जाने की जिद करने लगा। इससे गुस्साए पिता ने बच्चे के सीने पर रसोई में प्रयुक्त होने वाले चाकू से वार कर दिया।
बेटे को लेकर दादा देव अस्पताल गया
कहा जा रहा है इसके बाद पिता घबरा गया और उसने बच्चे की छाती पर हल्दी का लेप लगाया तकि खून न बहे। लेकिन बात जब नहीं बनी तब वह अपने बेटे को लेकर दादा देव अस्पताल गया। यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामले में अस्पताल से पुलिस को हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर व अस्पताल पहुंची और आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।