Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Rekha Gupta के कार्यक्रम में शख्स उड़ा रहा था ड्रोन, पुलिस अधिकरियों के उड़े होश

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:56 PM (IST)

    कनॉट प्लेस में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में एक व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया। स्वतंत्रता दिवस के कारण दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है जिसके चलते यह कार्रवाई हुई। हिरासत में लिया गया व्यक्ति मुख्यमंत्री की मीडिया टीम का सदस्य था। पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने 16 अगस्त तक ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यक्रम में कनॉट प्लेस में एक व्यक्ति द्वारा ड्रोन उड़ाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गहन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से पुलिस ने इस समय दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस कारण सरकारी आदेश का उल्लंघन करने पर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि रेखा गुप्ता जब कार्यक्रम में मौजूद थीं, तभी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर पास में एक ड्रोन पर पड़ने पर उसे रोक लिया गया।

    जांच से पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मुख्यमंत्री की मीडिया टीम का सदस्य था। पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने दो अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

    इस प्रतिबंध में पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी (मानवरहित हवाई वाहन), यूएएस (मानवरहित विमान प्रणाली), माइक्रोलाइट विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान आदि शामिल हैं।