Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Election Result: 'अब तो आपको उपराष्ट्रपति कह सकता हूं', चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने की जेडी वेंस की खूब तारीफ

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:16 PM (IST)

    अमेरिकी चुनाव 2024 के नतीजे आ गए हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बनने जा रहे है। उन्होंने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हराया है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। उन्होंने अपने साथी जेडी वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की भी प्रशंसा की।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोलान्ड ट्रंप ने जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा को बधाई दी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election Result 2024 अमेरिका के लिए आज यानी बुधवार का दिन बहुत बड़ा है। अमेरिका के लोगों को आज अपना नया राष्ट्रपति मिल गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बुधवार को चुनाव के नतीजे आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश की जनता को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति बनने जा रहे जेडी वेंस और उनकी उषा को भी बधाई दी है। अमेरिकी मीडिया हाउस ने अनुमान लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को हरा दिया है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को किया संबोधित

    वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है।

    ट्रंप ने जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा की प्रशंसा की

    इस दौरान ट्रंप ने अपने साथी जेडी वेंस और उनकी भारतीय-अमेरिकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं बधाई देने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता हूं। अब मैं उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस और उनकी खूबसूरत पत्नी उषा वेंस को बधाई दे सकता हूं। दोनों ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ मंच पर मौजूद थे।

    ट्रंप ने 40 वर्षीय जेडी वेंस की प्रशंसा करते हुए आगे कहा कि वे एक 'उग्र व्यक्ति' हैं। कहा कि उषा का पैतृक घर आंध्र प्रदेश के एक शांत गांव वडलुरु में है। वेंस से उषा की मुलाकात येल लॉ स्कूल में हुई और 2014 में दोनों ने शादी कर ली। अब उनके तीन बच्चे हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप ने और क्या कहा...

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने आज एक कारण से इतिहास रच दिया है और इसका कारण यह है कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया है, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। ट्रंप ने कहा कि यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी।

    यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप: बचपन में साथ पढ़ने वालों को करते थे बुली; यू आर फायरड से लेकर व्‍हाइट हाउस तक का सफर

    ट्रंप ने लोगों को संबोधित करते हुए टेस्ला और स्पेसएक्स के बॉस एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने जुलाई में उनका समर्थन करने के बाद से रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए अपने लाखों डॉलर खर्च किए।

    येल और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं उषा

    जेडी वेंस की पत्नी उषा ने येल और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। उनके पिता और दादा दोनों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से पढ़ाई की। उनकी छोटी बहन सैन डिएगों में मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उनकी चाची चेन्नई में मेडिकल व्यवसाय में हैं।

    यह भी पढ़ें- US Election Result: 'ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त...', कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई