Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्तों के भौंकने से नहीं पूंछ हिलाने से पकड़ा गया चोर... पुलिस ने किया साढ़े चार लाख की चोरी का पर्दाफाश

    पश्चिमी दिल्ली में एक गोदाम से 4.50 लाख रुपये की चोरी हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक कर्मचारी मुमताज को गिरफ्तार किया। मुमताज ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से नाराज़ होकर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की। पुलिस ने उसके पास से 3.14 लाख रुपये बरामद किए। कुत्तों के दोस्ताना व्यवहार के कारण पुलिस को कर्मचारियों पर शक हुआ।

    By Gautam Kumar Mishra Edited By: Kushagra Mishra Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    पश्चिमी दिल्ली के एक गोदाम से साढ़े चार लाख की चोरी की गई थी।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। एडवांस में वेतन नहीं देने से नाराज एक कर्मचारी ने कंपनी के गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गोदाम से 4.50 लाख रुपये की चोरी कर भाग गया। सीसीटीवी से बचने के लिए प्लास्टिक के बोरे से चेहरा छिपा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, सीसीटीवी फुटेज में गोदाम में मौजूद कुत्तों का चोर के साथ मिलनसार व्यवहार देखकर पुलिस को किसी कर्मचारी के वारदात में शामिल होने का शक हुआ और पुलिस ने कर्मचारी मुमताज को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 3.14 लाख रुपये बरामद कर लिए।

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 19 अगस्त की देर रात पुलिस को नजफगढ़ स्थित एक कंपनी के गोदाम से 4.50 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत मिली।

    मौके पर छानबीन करने के बाद नजफगढ़ थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता धर्मपुरा निवासी मुकुल जैन की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच जिले के सेंधमारी निरोधक शाखा को सौंपी गई।

    निरीक्षक विवेक मंडोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच के दौरान गोदाम और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। फुटेज में दिखा कि एक चोर प्लास्टिक की बोरी पहने गोदाम में घुस रहा है। फिर उसने सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिया।

    फुटेज को गौर से देखने पर पुलिस को पता चला कि गोदाम के अंदर रहने वाले कुत्तों ने चोर पर हमला नहीं किया। जिससे पुलिस को किसी कर्मचारी के वारदात में शामिल होने का शक हुआ। पुलिस ने उन कर्मचारियों से पूछताछ की, जिन्हें नकदी के बारे में जानकारी थी।

    सीसीटीवी में दिख रहे चोर का हुलिया एक कर्मचारी मुमताज से मिल रहा था। पुलिस ने तकनीकी जांच कर संदिग्ध के वारदात के समय लोकेशन के बारे में जानकारी ली, जिसमें पता चला कि मुमताज उस समय घटनास्थल के पास मौजूद था।

    जांच में पता चला कि वह गोदाम में मजदूरी करता था और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नजफगढ़ के धर्मपुरा में रहता है। पुलिस ने मुमताज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे भागने की भी कोशिश की। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 3.14 लाख रुपये बरामद कर लिए।

    पूछताछ में आरोपित से पुलिस को पता चला कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। 11 साल पहले इसके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई। 15 साल की उम्र तक वह अपने गांव में चाय की दुकान पर काम करता था।

    उसके बाद वह हरिद्वार आ गया और पेप्सी गोदाम में मजदूरी करने लगा। इसी दौरान उसकी शादी सबरीना प्रवीण से हुई और उससे उसके तीन बच्चे हुए। वह जून 2025 में अपने एक परिचित नजरुल के जरिए नजफगढ़ आया और शिकायतकर्ता के गोदाम में 15 हजार मासिक वेतन पर लोडर का काम करने लगा।

    उसने बताया कि वह मालिक से अपना एडवांस वेतन मांग रहा था, लेकिन मालिक ने इनकार कर दिया, जिसके बाद उसने सबक सिखाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। उसने वारदात को अपने दोस्त विकास के साथ अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें- दुबई में बैठे टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट से तुड़वाता था सिक्योरिटी लॉक... पुश स्टार्ट कारें चोरी करने वाला गिरफ्तार