Delhi News: नगर निगम की गाड़ी में तोड़फोड़, 15 से अधिक पशु प्रेमियों के खिलाफ मामला दर्ज
दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुत्ते पकड़ने गई एमसीडी की टीम पर हमला हुआ। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी भाविक वासन को गिरफ्तार किया है। भाविक रोहिणी डॉग लवर्स वाट्सएप ग्रुप का सदस्य है। उसने ही ग्रुप में सूचना देकर अन्य सदस्यों को बुलाया था जिसके बाद उन्होंने एमसीडी टीम से कुत्ते को छुड़ा लिया था। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-16 इलाके में कुत्ते पकड़ने गई टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी की पहचान सेक्टर-3 रोहिणी निवासी 34 वर्षीय भाविक वासन के रूप में हुई है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि भाविक से पूछताछ में पता चला कि वह सेक्टर-3 रोहिणी स्थित अपनी दुकान के बाहर चार कुत्तों को खाना खिलाता था। वह नेहा नैयर द्वारा निर्मित रोहिणी डाग लवर्स नाम के एक वाट्सएप समूह का सदस्य भी है।
18 अगस्त को जब एमसीडी अधिकारियों की एक टीम एक कुत्ते को लेने उसकी दुकान पर पहुंची, तो उसने वाट्सएप के जरिए समूह के अन्य सदस्यों को जानकारी देते हुए लोकेशन भी शेयर की। इसके बाद समूह के सदस्य मौके पर पहुंचे और कुत्ते को एमसीडी अधिकारियों से छुड़ाया।
यह भी पढ़ें- Delhi Murder Case: घूरने पर मूक बधिर की हत्या, अब दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपित भाविक को पाबंद किया गया है। इसके अलावा फुटेज में दिख रही दोनों अन्य युवतियों की पहचान कर ली गई है। बाकी अन्य संदिग्धों की पहचान कर उन्हें भी पकड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस अधिकारी ने टीम तैयार कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।