स्कूल जा रही आठ वर्षीय बच्ची को पालतू कुत्ते ने काटा, मां ने पड़ोसी महिला पर केस दर्ज करवाया
पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में एक पालतू कुत्ते ने स्कूल जा रही बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के दोनों पैरों पर काटा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी महिला के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जगतपुरी इलाके में देसी नस्ल के एक पालतू कुत्ते ने मां के साथ स्कूल जा रही बच्ची को बुरी तरह से काट लिया। कुत्ते ने बच्ची के दोनों पैरों पर काटा है।
मां ने किसी तरह से अपनी बच्ची को कुत्ते से बचाया। आठ वर्षीय नेहा को परिवार जख्मी हालत में डाॅ. हेडगेवार अस्पताल लेकर गया। यहां रेबीज के इंजेक्शन न होने से बच्ची को जीटीबी रेफर कर दिया।
बच्ची की मां ज्योति वर्मा की शिकायत पर जगतपुरी थाना पुलिस ने पड़ोसी रजनी के खिलाफ केस पशुओं को लेकर लापरवाही की धारा में दर्ज किया है। ज्योति वर्मा परिवार के साथ न्यू गोविंदपुरा में रहती हैं। वह गृहिणी हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपनी आठ साल की बेटी और पांच साल के बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए पैदल जा रही थीं।
बेटे का उन्होंने हाथ पकड़ा हुआ था। जबकि बेटी पीछे-पीछे आ रही थी। उनके पड़ोस में रहने वाली रजनी अपने पालतू कुत्ते को लेकर खड़ी हुई थी। आरोप है अचानक से महिला ने कुत्ते को छोड़ दिया।
कुत्ता बच्ची पर झपट गया। उसने बच्ची के दोनों पैरों पर काटने के साथ पंजे मार दिए। जब तक वह अपनी बच्ची को बचा पाती तब तक कुत्ता बुरी तरह से काट चुका था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में निगम का जारी रहेगा खूंखार कुत्तों को हटाने का अभियान, लाल किले से पकड़े गए 700 कुत्ते होंगे रिहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।