दिल्ली में निगम का जारी रहेगा खूंखार कुत्तों को हटाने का अभियान, लाल किले से पकड़े गए 700 कुत्ते होंगे रिहा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी खतरनाक कुत्तों को पकड़ने का अभियान जारी रखेगा। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पकड़े गए 700 कुत्ते रिहा होंगे। महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि निगम कोर्ट के आदेशों का पालन करेगा और नागरिकों के लिए शिकायत हेल्पलाइन जारी है। बेला रोड और द्वारका सेक्टर 29 में कुत्तों के लिए आश्रय गृह बनेंगे साथ ही टीकाकरण अभियान भी जारी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी ने अपना खूंखार कुत्तों को उठाने का अभियान जारी रखने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से जो आवारा कुत्ते लाल किला के आस-पास से स्वतंत्रता दिवस पर पकड़े गए थे उनको रिहा किया जाएगा। ऐसे 700 कुत्तें हैं।
दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश आज दिए हैं निगम उनमें से ज्यादातर काम पहले ही शुरू कर चुका था। हमने खूंखार कुत्तों को पकड़ने का काम शुरू किया था वह अब भी जारी रहेगा। साथ ही नागरिक एमसीडी 311 एप और केंद्रीय हेल्पलाइन 155305 पर शिकायत कर सकेंगे।
महापौर ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। चूंकि फिलहाल जो खूंखार कुत्ते हैं उन्हें रखने के लिए हम बंध्याकरण सेंटरों का उपयोग कर रहे हैं लेकिन अब इसके लिए स्थायी व्यवस्था करनी होगी। हम बेला रोड और द्वारका सेक्टर 29 में आवारा कुत्तों को रखने के लिए शेल्टर होम बनाएंगे। इसके लिए इन स्थानों को फिलहाल चिह्नित किया गया है।
वहीं, वर्तमान बंध्याकरण केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा खूंखार कुत्तों को रखा जाए और बंध्याकरण की गति को तीव्र किया जाए इसलिए बंध्याकरण केंद्रों पर कुत्तों को रखने के लिए पिछड़ों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
महापौर ने बताया कि निगम बंध्याकरण तो कर ही रहा है साथ ही जिन कुत्तों का बंध्याकरण हो चुका है उनको रैबीज रोधी टीकाकरण भी कर रहा है। अभी तक 4949 कुत्तों का टीकाकरण हो चुका है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर पर अचानक क्यों फिसलने लगे वाहन? पांच घंटे तक जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।