दिल्ली के अस्पताल में गुस्साए मरीज ने डॉक्टर को दिया धक्का, बेटे ने थप्पड़ जड़कर बकी गालियां
दिल्ली के कड़कड़डूमा के डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में एक मरीज के परिजन ने एक रेजिडेंट डॉक्टर और एक मेडिकल ड्रेसर पर हमला कर दिया। यह घटना शनिवार देर रात। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि मरीज के घाव की सिलाई के बाद वह कुछ काम करे रहे थे। इसी दौरान मरीज और उसका बेटा मुझे थप्पड़ मारा और जमकर गालियां दी।

पीटीआई, नई दिल्ली। कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले पर 11 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों के काम पर लौट आए हैं। इसके कुछ ही दिनों बाद एक मरीज के परिजन ने एक रेजिडेंट डॉक्टर और एक मेडिकल ड्रेसर पर हमला कर दिया। यह घटना शनिवार देर रात कड़कड़डूमा के डॉक्टर हेडगेवार अस्पताल में हुई।
पीड़ित डॉक्टर ने पीटीआई को बताया, "शनिवार देर रात, लगभग 1:00 बजे माथे पर चोट वाले एक मरीज को अस्पताल लाया गया। मैं घाव पर सिलाई करने के लिए उसे ड्रेसिंग रूम में ले गया। पहली सिलाई पूरी करने के बाद दूसरे पर काम कर रहा था, तभी मरीज ने अचानक मुझे धक्का दे दिया और गालियां देने लगा। उनका बेटा कमरे के बाहर था। वह अंदर आया, मुझे थप्पड़ मारा और गाली देने लगे। नाम न छापने की शर्त पर डॉक्टर ने बताया कि मरीज नशे में था।"
रेजिडेंट डॉक्टर 23 अगस्त से लौटे काम पर
सुप्रीम कोर्ट की अपील और सरकार की ओर से डॉक्टरों की चिंताओं को दूर करने के आश्वासन के बाद दिल्ली में सैकड़ों रेजिडेंट डॉक्टरों ने 23 अगस्त को काम फिर से शुरू कर दिया था। 12 अगस्त को शुरू हुई हड़ताल ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ओपीडी और सर्जरी सहित गैर-आपातकालीन सेवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।