Pre Paid Auto Service: हवाई यात्रियों के लिए Delhi Metro का तोहफा, शुरू की प्री-पेड ऑटो सर्विस
Pre Paid Auto Service कोई भी यात्री दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से प्री-पेड ऑटो की सेवा ले सकता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Pre Paid Auto Service: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने हवाई यात्रियों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर प्री-पेड ऑटो सर्विस (Pre-paid Auto Service) की शुरुआत की है। इसके तहत कोई भी यात्री दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम से प्री-पेड ऑटो की सेवा ले सकता है। यह प्री-पेड ऑटो सेवा यात्रियों को दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट लाइन (Delhi Metro Airport Line) तक पहुंचाएगी। यहां पर बता दें कि डीएमआरसी ने शनिवार से दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट लाइन समेत दिल्ली-एनसीआर में सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेनों की शुरुआत कर दी है।
वहीं, दिल्ली मेट्रो के सभी प्रमुख कॉरिडोरों पर परिचालन शुरू होने के कारण यात्रियों की संख्या करीब 76 फीसद बढ़ गई है। इस वजह से शुक्रवार को मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच गई। यलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) व ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) की मेट्रो में यात्री अधिक बढ़े हैं। यलो लाइन पर सबसे अधिक यात्रियों ने सफर किया।दिल्ली मेट्रो के अनुसार, सभी कॉरिडोर पर परिचालन शुरू होने से 28 इंटरचेंज स्टेशनों पर मेट्रो बदलने की सुविधा हो गई है। इसलिए यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में आसानी हो रही है।
बृहस्पतिवार को मेट्रो में करीब 85 हजार यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया, जबकि शुक्रवार को रात 7:30 बजे तक एक लाख 28 हजार 886 यात्रियों ने सफर किया। मेट्रो का परिचालन रात 10 बजे तक हुआ। इस वजह से दिल्ली मेट्रो के नौ मेट्रो कॉरिडोर पर 288 ट्रेनों ने करीब 3,654 फेरे लगाए।
बताया जा रहा है कि रात दस बजे तक यात्रियों की संख्या करीब डेढ़ लाख के पास पहुंच गई। फिर भी मेट्रो में यात्रियों की संख्या अभी क्षमता से बहुत कम है। मौजूदा समय में मेट्रो को 20 फीसद क्षमता के साथ परिचालन करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत प्रतिदिन साढ़े पांच लाख से छह लाख यात्री मेट्रो में सफर कर सकते है। दिल्ली मेट्रो को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।