Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Metro Yellow Line Service: मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़ लें DMRC की एडवाइजरी, वरना होगी परेशानी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jul 2021 04:09 PM (IST)

    डीएमआरसी ने शनिवार को बताया कि येलो लाइन के कुतुब मीनार और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत कार्य (track maintenance work) किया जाए ...और पढ़ें

    येलो लाइन पर सफर करने यात्रियों के लिए जरुरी खबरी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) ने एडवाइजरी जारी की है। डीएमआरसी ने शनिवार को बताया कि येलो लाइन के कुतुब मीनार और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत कार्य (track maintenance work) किया जाएगा। इसलिए 3 जुलाई को ट्रेन सेवाएं रात 10.30 बजे से देर रात मेट्रो परिचालन पर असर पड़ सकता है। 3 जुलाई रात 10.30 बजे चार जुलाई 6:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं सिंगल लाइन पर चलाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात और रविवार सुबह सिंगल लाइन पर मेट्रो परिचालन होने से यात्रियों पर इसका असर पड़ सकता है। क्योंकि सिंगल लाइन पर मेट्रो चलने की वजह से ट्रेन के आने-जाने का समय ज्यादा होगा। इसलिए यात्रियों से अतरिक्त समय को ध्यान में रखकर यात्रा करनी चाहिए। देर से मेट्रो ट्रेन आने की वजह से यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

    डीएमआरसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य और संबंधित प्लेटफार्मों के बारे में येलो लाइन पर स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर भी घोषणाएं की जाएगी। ताकि किसी यात्री को परेशानी न हो।

    पहले से ही परेशानी झेल रहे हैं यात्री

    बता दें कि मेट्रो में एक सीट छोड़कर दूसरी सीट पर बैठने की व्यवस्था और ट्रेन के अंदर खड़े होकर सफर करने की पाबंदी से लोग पहले से ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ज्यादा यात्री होने पर मेट्रो गेट बंद कर दिए जाते हैं जिससे लंबी-लंबी कतारें लग जाती है। इसके अलावा अगर कोई तकनीकी दिक्कत हो गई तो यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ जाती है। मिनटों का सफर घंटों में तय होता है। 

    तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो सेवा बृहस्पतिवार दोपहर ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बीच बाधित हुई थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। मेट्रो सेवा बाधित होने से सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें लग गई थीं। दरअसल अचानक सिग्नल में खराबी आने से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो का परिचालन बंद हो गया था। बंद होने से जहां यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकाला गया वहीं सिग्नल ठीक होने तक यात्रियों का स्टेशनों में प्रवेश रोक दिया गया था।