Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विविधिता, विशेषज्ञ शोध और विश्लेषण से बनती है बेहतर रणनीति

    Updated: Thu, 16 May 2024 10:11 PM (IST)

    एक्सपर्ट मानते हैं कि फंड जितना डायवर्सिफाइड होगा उतना ही बेहतर होगा। ऐसे में आपका फंड बाजार की अनिश्चितताओं से प्रभावित नहीं होता है। निवेशों को म्यूच्यूअल फंड्स बॉन्ड्स और वैकल्पिक संपत्तियों में विनियोजित कर एक संतुलित पोर्टफोलियो की प्राप्ति का लक्ष्य रखता है जो विभिन्न बाजारी शर्तों का सामना कर सके। यह विविधीकरण न केवल जोखिम को कम करने में मदद करता है।

    Hero Image
    निवेश करते समय इस पहलू को भी ध्यान में रखना होता है।

    नई दिल्ली।

    विविधता, विशेषज्ञ शोध और विश्लेषण से बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है। इसके अलावा विशेषज्ञ शोध, सतत विश्लेषण और नियमित मूल्यांकन एक बेहतर स्ट्रैटेजी बनाने में कारगर होते हैं। यह विविधीकरण न केवल जोखिम को कम करने में मदद करता है बल्कि लंबे समय तकी वृद्धि के संभावनाओं को भी बढ़ाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धांता वेल्थ मैनेजर्स की संस्थापक शारदा दीपकराज लाला कहती है कि धन सृजन केवल धन जमा करने के बारे में ही नहीं है, बल्कि इसे संचालित और समय के साथ बढ़ाया जाने के बारे में भी है। इसके लिए कई फैक्टर बड़े अहम होते हैं। आप किसी एक फैक्टर और तरीके से इसे बेहतर नहीं कर सकते हैं। वह कहती है कि हर ग्राहक की वित्तीय स्थिति और आकांक्षाओं का आकलन करना बेहद अहम है। हर ग्राहक का अपना अलग टारगेट होता है। उसकी जोखिम लेने की क्षमता भी अलग होती है। वहीं हर ग्राहक के निवेश करने की अवधि भी अलग होती है। ऐसे में निवेश करते समय इस पहलू को भी ध्यान में रखना होता है।

    एक्सपर्ट मानते हैं कि फंड जितना डायवर्सिफाइड होगा उतना ही बेहतर होगा। ऐसे में आपका फंड बाजार की अनिश्चितताओं से प्रभावित नहीं होता है। निवेशों को म्यूच्यूअल फंड्स, बॉन्ड्स, और वैकल्पिक संपत्तियों में विनियोजित कर एक संतुलित पोर्टफोलियो की प्राप्ति का लक्ष्य रखता है जो विभिन्न बाजारी शर्तों का सामना कर सके। यह विविधीकरण न केवल जोखिम को कम करने में मदद करता है बल्कि लंबे समय तक वृद्धि की संभावनाओं को भी बढ़ाता है।

    एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बाजार के रुझानों का नियमित अनुसरण करना आवश्यक है। निवेश के अवसरों का मूल्यांकन भी जरूरी है। इसके अलावा दृष्टिकोण भी सक्रिय रखना चाहिए। इससे ग्राहकों के लाभ में वृद्धि होती है। नियमित मूल्यांकन उन्हें समय पर निवेशों की साझाकरण, पोर्टफोलियो को पुनः संतुलित करने, और नई अवसरों का लाभ उठाने की अनुमति देता है।