अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों में हाथापाई
डीयू के छात्र अपनी एक दोस्त को पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर आए थे। इसके बाद वहां इलाज के दौरान हंगामा हो गया।
नई दिल्ली (निहाल सिंह)। Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के किरोड़ीमल कॉलेज के छात्रों ने बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। रविवार देर रात को छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच नोंक झोंक हुई।
इसके बाद मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक डीयू के छात्र अपनी एक दोस्त को पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर आए थे। जब इमरजेंसी वार्ड में अंदर लेकर जा रहे थे तो सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की।
सुरक्षाकर्मी एक ही व्यक्ति को अंदर जाने दे रहे थे। जबकि अन्य छात्र भी अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर छात्रों को पीटने का आरोप लगा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार छात्र अपनी मर्जी से इलाज का दवाब बना रहे थे। सुरक्षा कर्मियों के टोकने पर छात्रों ने उनके साथ हाथापाई की।
रिपोर्ट पर हैरानी: यमुना किनारे उगाई जा रहीं सब्जियां हानिकारक नहीं, मगर प्रदूषण से मर रहीं मछलियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।