Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों में हाथापाई

    डीयू के छात्र अपनी एक दोस्त को पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर आए थे। इसके बाद वहां इलाज के दौरान हंगामा हो गया।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 08:23 AM (IST)
    अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों में हाथापाई

    नई दिल्ली (निहाल सिंह) Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के किरोड़ीमल कॉलेज के छात्रों ने बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। रविवार देर रात को छात्रों व सुरक्षाकर्मियों के बीच नोंक झोंक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।  मिली जानकारी के मुताबिक डीयू के छात्र अपनी एक दोस्त को पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लेकर आए थे। जब इमरजेंसी वार्ड में अंदर लेकर जा रहे थे तो सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की।

    सुरक्षाकर्मी एक ही व्यक्ति को अंदर जाने दे रहे थे। जबकि अन्य छात्र भी अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

    अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर छात्रों को पीटने का आरोप लगा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार छात्र अपनी मर्जी से इलाज का दवाब बना रहे थे। सुरक्षा कर्मियों के टोकने पर छात्रों ने उनके साथ हाथापाई की।

    रिपोर्ट पर हैरानी: यमुना किनारे उगाई जा रहीं सब्जियां हानिकारक नहीं, मगर प्रदूषण से मर रहीं मछलियां

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक