Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट पर हैरानी: यमुना किनारे उगाई जा रहीं सब्जियां हानिकारक नहीं, मगर प्रदूषण से मर रहीं मछलियां

    CPCB report on Yamuna River सीपीसीबी को शोध के दौरान यहां की किसी भी सब्जी के नमूने में न किसी धातु के और न ही पेस्टिसाइड के अंश मिले हैं।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 02 Sep 2019 09:19 AM (IST)
    रिपोर्ट पर हैरानी: यमुना किनारे उगाई जा रहीं सब्जियां हानिकारक नहीं, मगर प्रदूषण से मर रहीं मछलियां

    नई दिल्ली (संजीव गुप्ता)। CPCB report on Yamuna River: यमुना में भले ही कितनी भी गाद भरी हो, जिसकी वजह से वहां की मछलियां भी मर रही हों, लेकिन यमुना किनारे उगाई जा रहीं सब्जियां हानिकारक नहीं हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह निष्कर्ष सामने आया है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की एक शोध रिपोर्ट में। जी हां, सीपीसीबी को शोध के दौरान यहां की किसी भी सब्जी के नमूने में न किसी धातु के और न ही पेस्टिसाइड के अंश मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्‍कर्ष से सीपीसीबी खुद भी संतुष्‍ट नहीं
    हालांकि सीपीसीबी खुद भी इस निष्कर्ष से संतुष्ट नहीं है। इसीलिए उसने अपनी रिपोर्ट में यमुना किनारे उग रही सब्जियों पर वर्ष भर चलने वाला विस्तृत शोध कराने का सुझाव दिया है, ताकि हकीकत सामने आ सके।दरअसल, यमुना मॉनीटरिंग कमेटी ने अप्रैल 2019 में सीपीसीबी को यमुना खादर में उगाई जा रही सब्जियों पर शोध रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

    निर्देश के बाद लिए गए सब्‍जियों के नमूने
    इस निर्देश के मद्देनजर सीपीसीबी ने जून 2019 में सब्जियों के नमूने लेकर जांच की। इसमें कुछ नमूने पल्ला से वजीराबाद, कुछ वजीराबाद से निजामुद्दीन ब्रिज और कुछ निजामुद्दीन ब्रिज से ओखला तक के क्षेत्र से उठाए गए। जब सीपीसीबी के वैज्ञानिकों ने इन सब्जियों की जांच की तो उनमें कुछ भी हानिकारक तत्व नहीं मिले।

    खादर में इस्‍तेमाल हो रही पेस्‍टिसाइड
    हालांकि, सीपीसीबी ने रिपोर्ट में यह जरूर कहा है कि यमुना खादर में हो रही खेती पर पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर का प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है, जो न केवल इन सब्जियों बल्कि यमुना की सेहत के लिए भी हानिकारक है।

    लेड और मर्करी जैसी धातुओं की हुई जांच
    सीपीसीबी अधिकारियों के मुताबिक जून माह में जिन सब्जियों के नमूने लिए गए थे, उनमें लोबिया, भिंडी, पालक, टमाटर, बैंगन, लौकी, सीताफल, तरोई, मिर्च आदि सब्जियां शामिल थीं। इनमें एल्मुनियम, क्रोमियम, मैग्नीशियम, लोहा, कोबाल्ट, निकिल, कॉपर, जिंक, आरसेनिक ,कैडमियम, टिन, मर्करी, लेड जैसी धातुओं की जांच की गई। साथ ही यमुना नदी और इसमें मिल रहे नालों के पानी के नमूनों के साथ-साथ मिट्टी की भी जांच की गई।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक