विश्वास पर AAP नेताओं का बढ़ा 'अविश्वास' तो बागी कपिल मिश्रा ने ली चुटकी
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर साहित्यकार धर्मवीर भारती की एक कविता शेयर की है। इसमें कहा गया है कि मैं, रथ का टूटा हुआ पहिया हूं। लेकिन मुझे मत फेंको...।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी (AAP) के भीतर किसी न किसी मुद्दे को लेकर नेताओं के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार घमासान के केंद्र में वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास हैं। बुधवार को दिलीप पांडेय ने कुमार के खिलाफ बयान दिया था और बृहस्पतिवार को दीपक वाजपेयी ने कुमार विश्वास का बिना नाम लिए उन्हें आड़े हाथों लिया है।
दीपक ने बिना नाम लिए कुमार के लिए ट्वीट किया है, ‘वैसे पार्टी उस नेता को ढूंढ़ रही है जो गोवा में प्रचार के दौरान पांच सितारा होटल के बीच व्यू रूम में रुका था।’ इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली इकाई के पूर्व संयोजक दिलीप पांडेय ने भी भाजपा का बचाव करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ेंः FB पर कुमार की कविता ने मचाया धमाल, टूट तो नहीं रहा AAP से विश्वास
दीपक वाजपेयी ने एक अन्य ट्वीट में आगे लिखा कि ‘ढोंग बंद कीजिए। कार्यकर्ताओं को बदनाम करना बंद करो। अपने गिरेबां में झांको। और जरा भी शर्म है तो पहले जवाब दो।’ हालांकि इस ट्वीट में विश्वास का नाम नहीं है। लेकिन पार्टी के सूत्र कुमार विश्वास की ओर संकेतों की पुष्टि करते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ दो दिन से वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर विश्वास ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। बावजूद इसके बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर साहित्यकार धर्मवीर भारती की एक कविता शेयर की है। इसमें कहा गया है कि मैं, रथ का टूटा हुआ पहिया हूं। लेकिन मुझे मत फेंको...।
यह भी पढ़ेंः फिर मुश्किल में अरविंद केजरीवाल, PWD ने दिया 27 लाख चुकाने का नोटिस
हालांकि, इस मामले में खबर लिखे जाने तक कुमार विश्वास के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन पूर्व मंत्री कपिल मिश्र ने इस पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘ये हैं अरविंद केजरीवाल के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष और लिख रहे हैं कुमार विश्वास जी के बारे में। ऑल इज वेल’।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।