Water Crisis: आनंद विहार, जागृति एन्क्लेव और श्रेष्ठ विहार समेत कई जगह दूषित पेयजल से 'खतरा', पढ़ें रिपोर्ट
दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार आनंद विहार जागृति एन्क्लेव श्रेष्ठ विहार और योजना विहार में गंदे पानी की आपूर्ति अब भी जारी है। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड ने सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। यह बहुत ही चिंताजनक परिस्थिति है। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट का एक आदेश भी इस सम्बंध में जारी किया गया था।

जासं, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार आनंद विहार, जागृति एन्क्लेव, श्रेष्ठ विहार और योजना विहार में गंदे पानी की आपूर्ति अब भी जारी है। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड ने सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। वह भी तब जब हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने गंदे जल आपूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
स्थानीय निवासी बार-बार कर रहे शिकायत
आनंद विहार हाउसिंग सोसायटी के निवासी रमेश रुस्तगी ने बताया...
इलाके में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत लंबे समय से की जा रही है, लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही है। क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश शर्मा से लेकर जल बोर्ड के अधिकारियों तक को स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई सुधार देखने को नहीं मिला।
सीवर जैसा बदबूदार पानी
आनंद विहार सी-ब्लॉक के निवासियों ने बताया कि पानी में इतनी तीखी बदबू आती है, मानो सीवर का पानी आ रहा हो। ऐसे पानी का किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। दूषित पानी के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं और आरओ सिस्टम भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
जागृति एन्क्लेव और योजना विहार के हालात भी खराब
यही स्थिति योजना विहार, श्रेष्ठ विहार और जागृति एन्क्लेव में भी देखने को मिल रही है। यहां के लोग भी गंदे पानी की समस्या से परेशान हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
हाल ही में राजधानी में बढ़ती गंदे पानी की समस्या को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय की अगुवाई वाली बेंच ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को निर्देश दिए हैं कि वे पूरी दिल्ली में यह जांच कराएं कि किन इलाकों में अशुद्ध या प्रदूषित पानी की सप्लाई हो रही है। कोर्ट ने साफ कहा है कि जहां भी समस्या मिले, उसे तुरंत दूर किया जाए ताकि हर नागरिक तक साफ और सुरक्षित पेयजल पहुंचे।
पूर्वी दिल्ली के इलाकों में गंदे पानी की शिकायत
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के कई निवासियों ने हाल ही में जल बोर्ड को लगातार गंदे पानी की शिकायत दी थी, लेकिन बोर्ड की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि कुछ घरों में तो बेहद गंदा, यहां तक कि काले रंग का पानी भी आ रहा है, जिससे लोग परेशान हैं।
फिजिकल निरीक्षण कर रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश
कोर्ट ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए जल बोर्ड प्रशासन को क्षेत्र में भौतिक निरीक्षण करने और साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया कि पूरी जांच रिपोर्ट अगली सुनवाई से पहले अदालत में पेश की जाए। अगली सुनवाई की तारीख 5 जुलाई तय की गई है।
जनहित याचिका के बाद एक्शन
यह मामला वकील ध्रुव गुप्ता द्वारा दायर जनहित याचिका के बाद कोर्ट में पहुंचा था। याचिकाकर्ता ने अपनी अर्जी में कहा कि खराब पानी से लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, जिसे तुरंत दूर किया जाना चाहिए। कोर्ट ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि साफ पानी हर नागरिक का अधिकार है। जल बोर्ड को इसे प्राथमिकता से सुनिश्चित करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।