दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे की मार, कई फ्लाइट-ट्रेनों पर असर; Air India और IndiGo ने जारी की एडवाइजरी
Train and Flight Delay राजधानी दिल्ली में घने कोहरे का असर ना सिर्फ वाहनों पर पड़ रहा है। बल्कि यह ट्रेनों और हवाई यातायात को भी प्रभावित कर रहा है। यही कारण है कि अत्यधिक कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और हवाईअड्डे पर परिचालन प्रभावित होने से 15 उड़ानें डायवर्ट की गईं जबकि कई में देरी हुई। पढ़ें पूरी खबर।
पीटीआई, नई दिल्ली। घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण लगातार दूसरे दिन परिचालन प्रभावित होने के कारण शनिवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पंद्रह उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण, कई उड़ानों में देरी हुई और देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने अस्थायी रूप से आगमन और प्रस्थान रोक दिया।
घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं
वहीं पर उत्तर भारतीय राज्यों में अत्यधिक कोहरे और खराब दृश्यता के कारण शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चलीं। देरी से चलने वाली ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस और ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस शामिल हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि दृश्यता कम होने के कारण देर रात 12.15 से 1.30 बजे के बीच हवाईअड्डे पर 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि जबकि दिल्ली हवाईअड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है।
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) January 3, 2025
Poor visibility due to dense fog is impacting flight operations in Delhi and parts of Northern India. Please check your flight status at: https://t.co/6ajUZVeeIM before heading to the airport.
इंडिगो ने शनिवार तड़के किया पोस्ट
सीएटी III अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है। किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है।
CAT III सुविधा विमान को कम दृश्यता की स्थिति में संचालित करने की अनुमति देती है। दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) DIAL द्वारा संचालित है। इंडिगो ने शनिवार सुबह 1.05 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर प्रस्थान और आगमन फिलहाल रुका हुआ है।"
#6ETravelAdvisory: Due to foggy conditions in #Bengaluru, low visibility may lead to changes in flight schedules. We request you to stay updated on your flight status https://t.co/IEBbuCsa3e before heading to the airport. (1/2)
— IndiGo (@IndiGo6E) January 4, 2025
शुक्रवार को 400 से ज्यादा उड़ानों में हुई देरी
एअर इंडिया ने रात 1.16 बजे एक्स पर अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को भी दिल्ली में घने कोहरे की चादर छाई रही, जिससे 400 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।