Move to Jagran APP

Firing Near Jamia Delhi: फायरिंग के बाद गुस्से में छात्र, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

WATCH CAA Delhi Protest जामिया के पास हुई फायरिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा आया है। उन्होंने कहा कि दोषी को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।

By Pooja SinghEdited By: Published: Thu, 30 Jan 2020 11:57 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 10:59 PM (IST)
Firing Near Jamia Delhi: फायरिंग के बाद गुस्से में छात्र, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
Firing Near Jamia Delhi: फायरिंग के बाद गुस्से में छात्र, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध में जामिया से राजघाट तक मार्च के दौरान बृहस्पतिवार दोपहर एक युवक ने गोली चला दी, जिसमें एक छात्र घायल हो गया है। फायरिंग की घटना के दौरान पुलिस चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी, जिसे तत्काल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल छात्र का नाम शादाब, जो जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में पढ़ता है। जिसका  पास ही के होली फैमिली अस्पताल में इलाज चल रहा है। देर शाम जामिया मिल्लिया के बाहर लोगों का प्रदर्शन जारी है।

loksabha election banner

संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदर्शनकारी राज घाट पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति चाहते थे। हमने उन्हें यहां रोक दिया है क्योंकि उनके पास ऐसी कोई अनुमति नहीं है। छात्र पर गोली चलाने वाले के खिलाफ मामला दर्जकर जांच की जा रही है।

जामिया फायरिंग पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान

जामिया के पास हुई फायरिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा आया है। उन्होंने कहा कि जामिया के पास हुई गोलीबारी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

योगेंद्र यादव पुलिस हिरासत में

दिल्ली गेट पर ह्यूमन चेन बनाने पहुंचे स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव व प्रशांत भूषण को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेटिंग

जामिया के पास प्रदर्शनकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेटिंग भी तोड़ दी है। 

आप नेता संजय सिंह ने अमित शाह पर लगाया आरोप

दिल्ली के जामिया में हुई फायरिंग के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले उनकी पार्टी के नेता भड़काने वाली स्पीच देते हैं। भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार देख सकती है। इसके ही डर से यह साजिश रची गई थी। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री पर चुनाव स्थागित करने की साजिश बताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र खतरे से बाहर है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं, पुलिस ने बैरिकेटिंग कर मार्च को रोक दिया है। इसके बाद शाहीन बाग की तरह प्रदर्शनकारी जामिया के बाहर बैठ गए हैं। दिल्ली के राजघाट पर एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Nirbhaya Case: आखिर क्या है Delhi Prison Manual, जो फांसी में बना सबसे बड़ी अड़चन

 आरोपित की हुई पहचान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जामिया के पास गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। यह उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले का रहने वाला है। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने आरोपित की उम्र 19 साल बताई गई है, लेकिन इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट में आरोपित को नाबालिग बताया जा रहा है।

 एनआरसी के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सामने से राजघाट तक लांग मार्च शुरू हो चुका है। इस मार्च में बड़ी संख्या में जामिया नगर, शाहीन बाग, ओखला, नूर नगर आदि इलाकों के लोग शामिल हैं। शाहिन बाग धरने में से भी बहुत से लोग शामिल हुए हैं इस मार्च में। पिछली बार के अनुभव को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि मार्च के दौरान बवाल हो सकता है। इसलिए जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जामिया मिल्लिया से लेकर सुखदेव विहार, होल्ली फैमिली अस्पताल, सूर्या होटल, मथुरा रोड, मोदी मिल फ्लाईओवर आदि जगहों पर भारी संख्या में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात हैं। पूरे इलाके का ट्रैफिक अस्त-व्यस्त है।

शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 45 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ सड़कों पर बैठे हुए हैं। लगातार प्रदर्शनों के बीच प्रदर्शन कमिटी ने आज (बृहस्पतिवार) यानी 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट तक नौ किलो मीटर लंबा मार्च निकालने का आह्वान किया है। इस दौरान पूरे देश से लोगों को शामिल होने की अपील की गई है। इसके कारण बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली में लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ सकता है।

जामिया सहित ये मेट्रो स्टेशन हुए बंद

आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जामिया आइटीओ सहित कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। ऐसे में कब तक यह मेट्रो स्टेशन खोले जाएंगे इस प्रकार की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं आई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.