Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JNU Row: प्रदर्शन करने पर 20 हजार के जुर्माने वाली नियमावली को वापस लेने की मांग, छात्रों ने बताया अलोकतांत्रिक

    By shani sharmaEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 03:32 PM (IST)

    जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के विद्यार्थियों ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर संस्थान के नए नियमों का विरोध किया है। विद्यार्थियों ने नई नियमावली को तुरंत वापस लेने की मांग की है। नई नियमावली के तहत संस्थान में विरोध प्रर्दशन करने पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाने सहित अन्य नियम बनाए गए हैं। फरवरी में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित करने मांग की।

    Hero Image
    JNU में प्रदर्शन करने पर 20 हजार के जुर्माने वाली नियमावली को वापस लेने की मांग।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के विद्यार्थियों ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर संस्थान के नए नियमों का विरोध किया है। विद्यार्थियों ने नई नियमावली को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

    नई नियमावली के तहत संस्थान में विरोध प्रर्दशन करने पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाने सहित अन्य नियम बनाए गए हैं। छात्र दानिश ने कहा कि नई नियमावली लोकतंत्र और संविधान के विरुद्ध है। फरवरी में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित करने मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- Delhi: तेंदुए के पंजे के निशान मिलने से गांव में दहशत, रात को अकेले निकलने की मनाही; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी