Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: तेंदुए के पंजे के निशान मिलने से गांव में दहशत, रात को अकेले निकलने की मनाही; पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    By dharmendra yadavEdited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 03:17 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने लोगों का सलाह दी है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो क्या करें और क्या न करें। दोनों विभागों ने यह एडवाइजरी पोस्टर के रूप में मुखमेलपुर समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों में चस्पा की है। इस बीच वन विभाग ने दिन और रात में गश्त आरंभ कर दी है। पिंजरा और जाल समेत जरूरी साजो-सामान रेंज ऑफिस में मंगवा लिया है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस और वन विभाग ने जारी की तेंदुए को लेकर एडवाइजरी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर क्षेत्र के मुखमेलपुर गांव में तेंदुए के पंजे के निशान मिलने के बाद सप्ताहभर से क्षेत्र में खौफ का माहौल है। अब वन एवं वन्य विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और ग्रामीणों को आगाह किया है कि रात के समय अकेले में घरों से बाहर न निकलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने लोगों का सलाह दी है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो क्या करें और क्या न करें। दोनों विभागों ने यह एडवाइजरी पोस्टर के रूप में मुखमेलपुर समेत आसपास के आधा दर्जन गांवों में चस्पा की है। इस बीच, वन विभाग ने दिन और रात में गश्त आरंभ कर दी है। पिंजरा और जाल समेत जरूरी साजो-सामान रेंज ऑफिस में मंगवा लिया है।

    पंजे के निशान मिलने से ग्रामीण चिंतित

    गत 13 दिसंबर को सुबह चार बजे जीटी करनाल रोड पर कार की टक्कर में तेंदुआ की मौत की घटना से दो दिन पहले मुखमेलपुर में तेंदुए की पंजे के निशान मिलने के बाद से इस इलाके के लोग चिंताग्रस्त हैं। ग्रामीण बार-बार तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाए जाने की मांग कर रहे हैं। बृहस्पतिवार रात मुखमेलपुर में महेंद्रपाल नामक किसान द्वारा तेंदुए को भागते हुए देखने की बात सामने आने के बाद वन एवं वन्य विभाग और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है।

    दोनों विभागों ने पोस्टर के रूप एडवाइजरी जारी की है। मुखमेलपुर के अलावा हिरणकी, जिंदपुर, अलीपुर गांव खाटू श्याम मंदिर के आसपास, कुशक, हिरणकी पुलिस चौकी, केशव नगर आदि क्षेत्रों में पोस्टर चस्पा किए हैं।

    वन विभाग ने जारी किए तीन मोबाइल नंबर

    वन विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कुछ दिन पहले इस इलाके में तेंदुआ देखा गया है, इसलिए रात के समय अपने घरों से बाहर न निकलें। यदि किसी को तेंदुआ दिखाई दे तो वन विभाग के अधिकारियों को सूचित करें। इसके लिए वन विभाग ने तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं।

    अलीपुर रेंज के एक वन अधिकारी ने बताया कि वन्य शाखा की दो-दो टीम क्षेत्र में दिन और रात को गश्त कर रही हैं।एक टीम में चार से लेकर पांच सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि पिंजरा और जाल आदि जरूरी साजो-सामान की व्यवस्था कर ली गई है।

    पुख्ता सुबूत नहीं, फिर भी सतर्कता जरूरी

    वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 13 दिसंबर को सड़क हादसे में तेंदुए की मौत से पहले मुखमेलपुर में तेंदुए के पंजे के निशान मिलने की बात सामने आई थी। एक संभावना यह हो सकती है कि मुखमेलपुर में जिस तेंदुए के पंजे के निशान मिले हैं, ये उसी तेंदुए के हों जो सड़क हादसे में मारा गया है। रही बात, बृहस्पतिवार को तेंदुआ देखे जाने की बात की, इसके पुख्ता सुबूत नहीं हैं। लेकिन, विभाग ने एहतियात के लिए गश्त और अन्य सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं।

    तेंदुआ सामने आ जाए तो क्या करें

    दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में बताया है कि तेंदुआ सामने आ जाए तो क्यों करें और क्या नहीं करें।एडवाइजरी में बताया है कि शांत रहें, भागे नहीं और भीड़ न लगाएं।तेंदुए को पीठ न दिखाएं और तेंदुए से पीछे की ओर धीरे-धीरे जाएं। तेंदुए को शांति से जाने दें, नीचे न झुकें। अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर उसे डराते हुए दिखें। रात के समय अकेले बाहर न निकलें, जरूरी हो तो समूह के रूप में निकलें। रात के समय बच्चों को बाहर न जाने दें। रात के समय पशुओं को बाहर न बांधकर रखें।

    ये भी पढ़ेंः Parliament security breach: संसद के पास नहीं पहुंच पाते तो तैयार था प्लान B, मास्टरमाइंड ललित झा ने किया पूछताछ में खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner