Delhi Crime: दिल्ली डिलीवरी बॉय निकला वाहन चोर, छह गाड़ियां बरामद; ऐसे वारदात को देता था अंजाम
दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो दिन में डिलीवरी बॉय का काम करता था और रात में वाहन चुराता था। पुलिस ने उसके पास से चोरी की छह स्कूटर और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपी आदर्श चौरसिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था और रात में वाहन चुराता था।
छह गाड़ी बरामद
पुलिस ने उसके पास से चोरी की छह स्कूटर और मोटरसाइकिल बरामद की हैं। आरोपी की पहचान महावीर एंक्लेव, डाबड़ी निवासी आदर्श चौरसिया के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक दस्ते को एक वाहन चोर के बारे में सूचना मिली थी। उसके आधार पर पुलिस टीम ने मंगलपुरी, पालम गांव के पास नाकाबंदी कर एक युवक को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा।
जांच करने पर मोटरसाइकिल पालम गांव थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम आदर्श चौरसिया बताया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कैलाश पुरी टी पॉइंट नाला रोड सागरपुर, दिल्ली के पास से चोरी की गई तीन स्कूटी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की।
चोर करता था डिलीवरी बॉय का काम
आरोपी आदर्श चौरसिया एक ई-कॉमर्स कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, इस दौरान उसे नशे की लत लग गई। ऐसे में नशे की लत को पूरा करने के लिए वह दिन में डिलीवरी का काम करता था और रात में वाहन चोरी करता था।
पुलिस उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह चोरी की गाड़ियों को कहां और कैसे ठिकाने लगाता था।
यह भी पढ़ें: निशिकांत दुबे के बयान को लेकर AAP का BJP पर हमला, स्वतः संज्ञान को लेकर जेल भेजने की मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।