Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निशिकांत दुबे के बयान को लेकर AAP का BJP पर हमला, स्वतः संज्ञान को लेकर जेल भेजने की मांग

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 05:32 PM (IST)

    भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखा हमला बोला है। आप नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दुबे का बयान निंदनीय और शर्मनाक है। उन्होंने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट को दुबे के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेकर अवमानना की कार्यवाही शुरू कर उन्हें जेल भेजना चाहिए।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने निशिकांत दुबे पर बोला जमकर हमला।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर विवादास्पद बयान को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले को मुसलमानों ने स्वीकार किया, लेकिन दुबे जैसे लोग बीजेपी की सुप्रीम कोर्ट विरोधी विचारधारा को दर्शाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारद्वाज ने बीजेपी पर दोहरी बात करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी आधिकारिक रूप से कोर्ट के खिलाफ नहीं बोल सकती, इसलिए दुबे से बयानबाजी करवाई गई। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी गंभीर होती, तो दुबे को अब तक निष्कासित कर दिया गया होता।

    दुबे का बयान निंदनीय और शर्मनाक: AAP

    वहीं आप ने एक्स पर पोस्ट में कहा- BJP सांसद निशिकांत दुबे द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश के ख़िलाफ़ दिया गया बयान बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक है। 

    निशिकांत दुबे का यह बयान भारतीय जनता पार्टी और उनके नेताओं की सोच को उजागर करता है। पहले ये संविधान को बदलने की बात करते थे और अब इन्हें संविधान का रक्षक कहे जाने वाले सुप्रीम कोर्ट से ही दिक्कत होने लगी है।

    राज्यपालों को अनिश्चित काल तक नहीं बैठना चाहिए: कक्कड़

    पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा -जब भी कोई जज बीजेपी के पक्ष में फैसला देता है तो उसे राज्यसभा भेज दिया जाता है और अब जब एक जज ने निर्देश दिया कि कानून का पालन किया जाना चाहिए और राज्यपालों को बिलों पर अनिश्चित काल तक नहीं बैठना चाहिए।

    उन्होंने कहा- तब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बहुत घटिया बयान दिया है, कल ही सुप्रीम कोर्ट को निशिकांत दुबे के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू कर, उन्हें जेल भेजना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली पुलिस अब सुरक्षा के साथ-साथ करेगी ये काम, बुजुर्गों को मिलेगा इसका फायदा