Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली पुलिस अब सुरक्षा के साथ-साथ करेगी ये काम, बुजुर्गों को मिलेगा इसका फायदा

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 20 Apr 2025 05:28 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र जारी कर रही है। इस क्यूआर कोड में बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दर्ज होगी जिसे स्कैन करते ही उनकी मेडिकल हिस्ट्री और अन्य महत्वपूर्ण विवरण उपलब्ध हो जाएंगे। यह पहल आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

    Hero Image
    सुरक्षा के साथ-साथ अब बुजुर्गों के स्वास्थ्य की भी संरक्षक बनेगी दिल्ली पुलिस। फाइल फोटो

    अमित भाटिया, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए एक अहम कदम उठाया है। बुजुर्गों की किसी भी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति में त्वरित मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली पुलिस वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र जारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दर्ज होगी

    इस कोड में उनकी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दर्ज होगी, जिसे स्कैन करते ही मोबाइल पर जानकारी मिल जाएगी।दिल्ली में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस उनका पंजीकरण करती है और उनके संपर्क में रहती है। बीट अधिकारी भी नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों से मिलते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और उनकी मदद भी करते हैं।

    हालांकि, कई बार बुजुर्गों को अपनी बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब पुलिस बुजुर्गों के लिए बनाए गए पहचान पत्र में उनके स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां मुहैया करा रही है।

    स्वास्थ्य से जुड़ी पूरी जानकारी फॉर्म में दर्ज

    बुजुर्गों के पंजीकरण के दौरान उनके स्वास्थ्य से जुड़ी पूरी जानकारी फॉर्म में दर्ज की जाती है, जैसे उनका ब्लड ग्रुप, अगर वे किसी बीमारी का इलाज करा रहे हैं तो उसकी डिटेल, जरूरी दवाओं की जानकारी, किसी दवा से एलर्जी और यहां तक ​​कि इलाज करने वाले डॉक्टर का संपर्क नंबर भी लिया जाता है। फिर उस जानकारी को उनके रिकॉर्ड के साथ कंप्यूटर में दर्ज किया जाता है।

    यह सारी जानकारी बुजुर्गों के पहचान पत्र पर लगे क्यूआर कोड में मौजूद होती है। अगर उन्हें रास्ते में या घर के बाहर कोई परेशानी होती है तो पहचान पत्र पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन करके कोई भी उनकी मदद कर सकता है।

    वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए लगाए जा रहे कैंप

    दक्षिणी दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए अलग-अलग जगहों पर विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। हाल ही में सैनिक फार्म में शिविर लगाकर 110 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया। इसके अलावा पहले से पंजीकृत नागरिकों को नए कार्ड भी प्रदान किए गए। दक्षिणी दिल्ली में 6500 से अधिक वरिष्ठ नागरिक पंजीकृत हैं।

    - अंकित चौहान, पुलिस उपायुक्त, दक्षिणी जिला।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: चिकित्सा बिलों में देरी पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, मानसिक उत्पीड़न का देना पड़ेगा मुआवजा