Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: मेगा सफाई अभियान में सीएम रेखा गुप्ता ने कनाॅट प्लेस में की सफाई, लोगों से भागीदारी की अपील

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:25 PM (IST)

    दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने NDMC क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ दिल्ली हर नागरिक का अधिकार है और यह अभियान पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित है। एनडीएमसी के दस हजार से अधिक कर्मचारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया।

    Hero Image
    कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में सफाई कर मुख्यमंत्री ने किया श्रमदान।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली के मेगा सफाई अभियान को लेकर CM रेखा गुप्ता नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के श्रमदान एवं जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुई।

    उन्होंने दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में सफाई कर श्रमदान किया तो वहीं नागरिकों से स्वच्छता अभियान में भागीदार बनने की अपील की।

    यह अभियान पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित

    इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी के हर नागरिक का अधिकार है स्वच्छ दिल्ली। उन्होंने कहा यह अभियान पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसने पूरे देश में स्वच्छता के प्रति नई चेतना जगाई है और इसे एक जन आंदोलन में बदल दिया है। सीएम ने कहा कि इस सफाई अभियान में सभी कर्मचारी और अधिकारी मैदान में और सड़कों पर हैं।

    अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय आने से पहले एक घंटे चला रहे अभियान

    सीएम ने सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों से अपील की कि जब भी वे अपने कार्यक्रम जैसे रैली, जुलूस, भंडारा, जागरण आदि आयोजित करते हैं तो उनकी जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम के बाद वहां कूड़ा-कचरा न छोड़ें।

    जब जनता और संगठन स्वयं स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करेंगे तो दिल्ली अपने आप ही स्वच्छ और सुंदर बनने लगेगी।

    एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि यह पहली बार है कि जब दस हजार से अधिक कर्मचारियों के साथ ही अधिकारी 20 दिन तक रोज कार्यालय जाने से पहले एक घंटे तक सफाई अभियान चला रहे।

    यह भी पढ़ें: 'दिल्लीवासियों से बदला लेने को केजरीवाल की घिनौनी साजिश', राजधानी में जल संकट को लेकर बोले प्रवेश वर्मा