'दिल्लीवासियों से बदला लेने को केजरीवाल की घिनौनी साजिश', राजधानी में जल संकट को लेकर बोले प्रवेश वर्मा
दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर मंत्री प्रवेश वर्मा ने पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की गंदी राजनीति को दोषी ठहराया है। पंजाब और हरियाणा के बीच छिड़े पानी के विवाद से दिल्ली में कम पानी मिल रहा है जिससे जल संकट गहरा गया है। प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर हार का बदला लेने का आरोप लगाया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पंजाब व हरियाणा के बीच पानी को लेकर चल रहे विवाद का असर दिल्ली पर पड़ने लगा है। दिल्ली में पिछले कई दिनों से कम पानी मिल रहा है जिससे दिल्ली में जल आपूर्ति बाधित हो रही है।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, पिछले एक सप्ताह से दिल्ली को हरियाणा से कम पानी मिल रहा है। पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की साजिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी अपनी हार का बदला लेने के लिए दिल्ली के लोगों को प्यासे मारना चाहते हैं, लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं होगी।
हार का बदला ले रहे केजरीवाल
उन्होंने कहा, पानी की कमी चुनाव हार का बदला लेने की साजिश है। आप व केजरीवाल की अगुवाई में पंजाब सरकार ने जानबूझकर पानी की आपूर्ति घटाई है।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमसी) मिलने वाला पानी घटा दिया गया है। मई 1 से 5 तक हर दिन दिल्ली को पानी की आपूर्ति में कमी आई है।
हर दिन पानी की आपूर्ति में घटौती से दिल्लीवासियों को परेशानी हो रही है। गर्मी के मौसम में दिल्ली का पानी कम करना गंदी राजनीति है। दिल्ली की जनता को इससे कोई समझौता नहीं करने दिया जाएगा।
पानी में कमी
- 1 मई: 88 क्यूसेक कम
- 2मई: 119 क्यूसेक कम
- 3मई: 71 क्यूसेक कम
- 4मई: 55 क्यूसेक कम
- 5मई: 130 क्यूसेक कम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।