वन विभाग के ऐप पर भी साझा कर सकेंगे पेड़ कटने या जंगली जानवर दिखने की जानकारी
दिल्ली वन विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान में वन एवं वन्य जीव विभाग की एक ग्रीन हेल्पलाइन 1800118600 चल रही है। लोग इस पर कोई भी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। अगर आप कहीं पर पेड़ों की कटाई होते देखें या कहीं जंगली जानवर घूमता नजर आ जाए तो फोटो और लोकेशन सहित बहुत जल्द इसकी जानकारी वन एवं वन्य जीव विभाग के ऐप पर साझा कर सकेंगे। इस सूचना के आधार पर विभाग की टीम उस पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर सकेगी। यह ऐप अगले तीन माह में लांच हो जाने की संभावना है। दरअसल, दिल्ली का वन एवं वन्य जीव विभाग युवा पीढ़ी के साथ कदमताल करते हुए यह ऐप तैयार करा रहा है। इस ऐप को सरकारी एजेंसी जिओसपटियाल बना रही है। इस पर विभाग से जुड़ी तमाम जानकारी तो उपलब्ध रहेगी ही, आम जनता भी इससे जुड़कर पर्यावरण प्रहरी और प्रकृति प्रेमी की भूमिका अदा कर सकेगी।
वन विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में वन एवं वन्य जीव विभाग की एक ग्रीन हेल्पलाइन 1800118600 चल रही है। लोग इस पर कोई भी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। लेकिन उस शिकायत और सुझाव पर बहुत बार कारगर कार्रवाई नहीं हो पाती। मसलन, पिछले दिनों नजफगढ़ के आसपास एक तेंदुआ घूमता देखा गया, लेकिन विभाग की टीम उसे पकड़ नहीं पाई। दूसरी तरफ नई पीढ़ी स्मार्ट फोन के जरिये एप का इस्तेमाल करने में ज्यादा रुचि रखती है। इसीलिए यह ऐप तैयार कराया जा रहा है। इस पर कोई भी व्यक्ति जहां कहीं अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की जा रही हो या कहीं कोई जंगली जानवर मसलन तेंदुआ, भेड़िया एवं नीलगाय इत्यादि नजर आ जाए तो उसकी फोटो खींचकर लोकेशन के साथ भेज सकेंगे।
इसके अलावा अगर कहीं प्रवासी पक्षी डेरा डालते नजर आएं या कहीं पर्यावरण और प्रकृति से जुड़ा कुछ नया देखें तो इसकी जानकारी भी एप पर साझा कर सकेंगे। इस प्रक्रिया से न केवल हर मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी बल्कि विभाग को भी अपना डेटा बेस तैयार में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।