Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं पी पा रहे थे मां का दूध... दिल्ली चिड़ियाघर में बाघिन अदिति के छह शवकों में से दो की मौत

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:01 PM (IST)

    दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में रॉयल बंगाल बाघिन अदिति के दो शावकों की मौत हो गई। कमजोर होने के कारण एक शावक दूध नहीं पी पा रहा था। चिड़ियाघर प्रशासन बाकी बचे चार शावकों की 24 घंटे निगरानी कर रहा है और बाघिन अदिति को दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट्स दिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    चिड़ियाघर में जन्मे छह बाघ शावकों में से दो की मौत, चार पर कड़ी निगरानी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में पिछले तीन दिनों रायल बंगाल बाघिन के छह में से दो शावकों की मौत हो गई है। यह शावक चार अगस्त को सात वर्षीय बाघिन अदिति ने जन्म दिए थे।

    चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, सबसे छोटा शावक आठ अगस्त की सुबह बाड़े में मृत पाया गया। दूसरा शावक, जो कमजोर होने के कारण मां का दूध नहीं पी पा रहा था, नौ अगस्त को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के बावजूद अगले दिन रात को उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि अदिति बाकी चार शावकों को दूध पिला रही है और उनकी देखभाल कर रही है। इन शावकों पर 24 घंटे सीसीटीवी और मैनुअल निगरानी रखी जा रही है।

    दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए अदिति को सप्लीमेंट्स दिए जा रहे हैं और शावक फिलहाल स्वस्थ हैं। अदिति से पहले, वर्ष 2023 में बाघिन सिद्धि ने पांच शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से केवल दो ही जीवित रहे थे।

    यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लागू : CM Rekha Gupta