Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लागू : CM Rekha Gupta

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 08:50 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्या गंभीर हो गई है। दिल्ली सरकार जल्द ही एक नीति लाएगी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेगी। सरकार मानवीय नीति लाएगी और बेसहारा पशुओं के कल्याण का ध्यान रखेगी। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह आदेश दिल्ली को रेबीज और बेसहारा पशुओं के डर से मुक्ति दिलाने का रास्ता दिखाता है।

    Hero Image
    सीएम ने कहा, दिल्ली सरकार जल्द ही कुत्तों को लेकर नीति लेकर आएगी।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में आवारा कुत्तों की समस्या के विकराल रूप धारण कर लेने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही एक नीति लेकर आएगी। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग आवारा कुत्तों से तंग आ चुके हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश महत्वपूर्ण हैं। हम लोगों को राहत देना चाहते हैं। आवारा कुत्तों की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। हम एक नीति बनाएंगे और लोगों को राहत देंगे।’’

    दिल्ली सरकार ने भी इस मुद्दे पर कई बैठकें की हैं। पिछले सप्ताह ही मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा था कि सरकार एक मानवीय नीति लेकर आएगी।

    सोमवार को उन्हें एक्स पर पोस्ट कर कहा, सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश दिल्ली को रेबीज और बेसहारा पशुओं के भय से मुक्ति एक रास्ता दिखाता है।

    दिल्ली सरकार का पशु विभाग सभी एजेंसियों के साथ मिलकर इस आदेश का अध्ययन करके इसको समुचित लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस आदेश को समयबद्ध तरीके से पूर्णतया लागू करते हुए बेसहारा पशुओं के समुचित कल्याण का विशेष ध्यान भी रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में डालने का आदेश, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल्ली-एनसीआर की जनता ने किया स्वागत