Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप

    दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवक के परिजनों ने आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सूरज की मौत हुई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज पवार के रूप में हुई है जो आजादपुर मंडी में पनीर के कारोबार से जुड़ा था।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 27 Nov 2023 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    Delhi: पुलिस हिरासत में युवक की मौत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवक के परिजनों ने आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सूरज  की मौत हुई है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज पवार के रूप में हुई है जो आजादपुर मंडी में पनीर के कारोबार से जुड़ा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों के थाने के बाहर हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्वजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Delhi Police

    रविवार देर रात करीब 3 बजे अपने एक दोस्त के साथ मंडी से अपने घर मजलिस पार्क जा रहा था। आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान सूरज उनका बीच बचाव के लिए रुका था, तभी एक पुलिसकर्मी के सूरज को लाठी मार दी।

    यह भी पढ़ें: Delhi Crime: घर की सफाई को कहा तो आगबबूला हुई महिला, पति का कान काटा; करानी पड़ी सर्जरी

    वीडियो बनाने पर भड़के पुलिसकर्मी: सूरज के परिजन

    इसके बाद गुस्साए सूरज ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, जिसपर पुलिसकर्मियों ने मृतक की जमकर पिटाई कर दी और फिर पकड़कर थाने ले गए। थाने में हालत बिगड़ने पर सूरज को जहांगीरपुरी के BJRM अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें: भाजपा शासित केंद्र को रिपोर्ट कर रही दिल्ली की नौकरशाही, BJP के आरोप पर AAP का जवाब