Delhi Crime: दिल्ली के पश्चिम विहार में युवक को चाकू घोंपकर मार डाला, आरोपितों की तलाश में पुलिस
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सोमवार रात लूटपाट का विरोध करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंजय चप्पल की फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिम विहार इलाके में सोमवार रात लूटपाट का विरोध करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान हरियाणा के बहादुरगढ़ के मंजय पासवान के रूप में हुई है। वह यहां पर किराये के मकान में रहते थे और उद्योग नगर इलाके में फैक्ट्री में काम करते थे।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कुछ युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सोमवार रात को फैक्ट्री से काम कर जितेंद्र व मंजय पासवान घर लौट रहे थे।
खून से लथपथ ट्रैक पर मिले मंजय
मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए जब वह रेलवे लाइन के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे पांच लड़कों ने उन्हें घेर लिया और उनसे लूटपाट करने लगे। इस दौरान जितेंद्र तो भाग गया व मंजय को आरोपितों ने पकड़ लिया। जब जितेंद्र राहगीरों को लेकर आए तो खून से लथपथ वह ट्रैक पर पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस को जानकारी मिली कि मंगोलपुरी से गुजर रही रेलवे लाइन की पास युवक को चाकू मारा गया है। खून से लथपथ युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंजय चप्पल की फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।