Delhi Murder: महिपालपुर में तीन भाइयों ने युवक की चाकू गोदकर की हत्या, गिरफ्तार; ये थी वजह
दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में पुरानी रंजिश के चलते तीन भाइयों ने 24 वर्षीय सनी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सनी होटल में हाउसकीपिंग का काम करता था और काम से लौटने के दौरान उस पर हमला किया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सनी के पड़ोसियों के अनुसार आरोपियों ने कुछ दिन पहले सनी के भाई को भी पीटा था।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। पुरानी रंजिश के चलते वसंत कुंज उत्तर थाना अंतर्गत महिपालपुर में मंगलवार देर शाम तीन सगे भाईयों ने 24 वर्षीय सनी नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक एक होटल में हाउस कीपिंग का काम करता था और शाम को काम से घर लौटा था।
उसी दौरान आरोपितों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी पश्चिमी अमित गोयल ने बताया कि 24 वर्षीय सनी अर्जुन कैंप, महिपालपुर में रहता है।
सनी की मां आशा घरेलू सहायिका का काम करती है। इनकी पड़ोसन ममता ने बताया कि सनी और उसकी मां मंगलवार शाम को दोनों साथ साथ ही काम से लौटे थे।
सनी की मां घर के बाहर बैठी ममता से बात करने के लिए रुक गई, जबकि सनी अपने घर के बाहर खड़ा हो गया। इसी दौरान सनी के घर के सामने रहने वाले राहुल, राज कुमार और रवि वहां आ गए। तीनों सगे भाई हैं।
उन्होंने सनी से झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब तक वहां सनी की मां आशा पहुंचती, हमलावरों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सनी पर चाकू से चार से पांच वार किए और मौके से फरार हो गए।
सनी का भाई प्रदीप व अन्य स्वजन उसे स्पाइनल इंजरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ममता के अनुसार आरोपितों ने दो-तीन दिन पहले सनी के भाई प्रदीप उर्फ चुन्नू को भी बुरी तरह पीटा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।